Chardham Yatra: बद्रीनाथ में यात्रियों का नया रिकॉर्ड आपने देखा यहां देखें आंकड़े अभी और तेज होगी यात्रा
Chardham Yatra: बद्रीनाथ में यात्रियों का नया रिकॉर्ड आपने देखा यहां देखें आंकड़े अभी और तेज होगी यात्रा
अब सितंबर और अक्टूबर महीने में भी बद्रीनाथ समेत चार धाम यात्रा में हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. यात्रा के जानकार बीडी सिंह के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर बद्रीनाथ धाम में तीज त्योहारों के महीने रहते हैं. सितंबर में श्राद्ध पक्ष भी शुरू हो रहे हैं तो पिंडदान के लिए हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचते हैं.
रिपोर्ट – नितिन सेमवाल
चमोली. उत्तराखंड में भले ही माॅनसून के सीज़न में आसमान से आफत बरस रही हो, लेकिन आस्था का आलम यह है कि चार धाम यात्रियों ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है. 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुले थे, जिसके बाद धाम में तीर्थ यात्रियों का लगातार जमावड़ा लगा रहा और बारिश से पहले यात्रा के पीक पर हर दिन यहां 15 से 20,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. अब नया रिकाॅर्ड जो बना है, उसके मुताबिक अगस्त के महीने में ही 11 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं और केदारनाथ धाम में करीब साढ़े दस लाख.
24 अगस्त 2022 तक चारों धामों में कितने तीर्थयात्री पहुंचे हैं, पहले ज़रा ये आंकड़े देखिए:
बद्रीनाथ में 11,03,760
केदारनाथ में 10,43,512
गंगोत्री में 4,76,506
यमुनोत्री में 3,66,899
हेमकुंड साहिब में 1,597,27
यानी करीब 30 लाख श्रद्धालु अगस्त के तीसरे सप्ताह के खत्म होते चार धाम पहुंच चुके हैं. खास तौर से बद्रीनाथ और केदारनाथ में बड़े आंकड़े सामने आए हैं. 2019 में बद्रीनाथ में पूरे 6 महीने की यात्रा में लगभग 10 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे. 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यात्रा बाधित रही थी. 2022 में जब यात्रा शुरू हुई तो अगस्त माह में ही कुल यात्रियों के पुराने रिकाॅर्ड टूट गए हैं. लगभग यही हाल केदारनाथ के आंकड़ों को लेकर भी है.
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने भी इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि सितंबर और अक्टूबर माह में बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में अच्छी यात्रा चलने की उम्मीद है. बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि यात्रा में उत्साह इस बार काफी दिखा और व्यवस्थाएं भी ठीक रहीं. उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा सीज़नों की तुलना में सड़क मार्ग बेहतर रहने से तीर्थयात्री समय से बद्रीनाथ धाम पहुंचे और आगे भी उम्मीद है कि पहुंचेंगे. अभी और बड़े रिकाॅर्ड बनाएगी यात्रा
यात्रा शुरू होने के साथ ही गज़ब का उत्साह था क्योंकि कोरोना काल के दो साल बाद चारों धाम को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोला गया था. बीच में रजिस्ट्रेशन सीमा और हाईवे आदि बाधित होने की वजह से चार धाम यात्रा में ज़रूर कमी आई लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी रही. माॅनसून के दौरान भी बद्रीनाथ धाम में लगभग 3000 यात्री औसतन हर दिन पहुंचते रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Badrinath Yatra, Char Dham YatraFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 11:04 IST