उज्जैन-वाराणसी की तर्ज पर बिहार का पहला शिव कॉरिडोर बनने की राह खुली इस शहर में गंगा की धारा मोड़नेकी योजना

Bhagalpur Sultanganj Shiv Corridor: भागलपुर के सुल्तानगंज में वर्षों से रुका सपना अब साकार होने की दहलीज पर है. बिहार के पहले शिव कॉरिडोर का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है. गंगा किनारे अजगैवीनाथ धाम की तस्वीर अब उज्जैन और वाराणसी की तर्ज पर बदलने जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं में नई उम्मीद और उत्साह है.

उज्जैन-वाराणसी की तर्ज पर बिहार का पहला शिव कॉरिडोर बनने की राह खुली इस शहर में गंगा की धारा मोड़नेकी  योजना