गुजरात: चुनाव से पहले सीएम ने पुलिस विभाग के लिए खोला खजाना 550 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान

Bhupendra Patel, Welfare of Policemen, Assembly Elections: गुजरात में पुलिस कर्मी काफी लंबे समय से ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे थे और विधानसभा चुनाव में यह किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए एक बड़ा मुद्दा था. केजरीवाल इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे थे और उन्होंने वादा किया था कि अगर आप सत्ता में आती है तो पुलिसकर्मियों की सैलरी बढ़ेगी.

गुजरात: चुनाव से पहले सीएम ने पुलिस विभाग के लिए खोला खजाना 550 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान
नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. राजनीतिक दल अभी से चुनाव प्रचार की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने रविवार को पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए 550 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. राज्य सरकार के इस फैसले से गुजरात में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को गहरा झटका लगा होगा. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो ग्रेड का मामला सुलझा लिया जाएगा और साथ ही पुलिसकर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी करेगी सरकार. सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था वादा गुजरात में पुलिस कर्मी काफी लंबे समय से ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे थे और विधानसभा चुनाव में यह किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए एक बड़ा मुद्दा था. केजरीवाल इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे थे और उन्होंने वादा किया था कि अगर आप सत्ता में आती है तो पुलिसकर्मियों की सैलरी बढ़ेगी. सीएम भूपेंद्र पटेल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए एक समिति का गठन किया गया था. मेरी अध्यक्षता में और गृह मंत्री के साथ कई बैठकें आयोजित की गईं और चर्चा की गईं. समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण की भावना के साथ 550 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट स्वीकृत किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhupendra Patel, Gujarat, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 22:18 IST