गुजरात: युवक को बीच नदी घसीट ले गया विशाल मगरमच्छ फिर किए चिथड़े-चिथड़े
गुजरात: युवक को बीच नदी घसीट ले गया विशाल मगरमच्छ फिर किए चिथड़े-चिथड़े
Gujarat News: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मगरमच्छ को युवक के शरीर को कुतरते और नदी में ले जाते देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने मौके पर मदद के लिए फायर ब्रिगेड को भी फोन किया था, लेकिन कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला. वह नदी में कैसे गिरा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
वडोदरा. गुजरात के वडोदरा में रिहायशी इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. यहां बारिश की वजह से मगरमच्छ नदियों से बाहर आ गए हैं और वह लोगों के घरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वडोदरा के पादरा तालुका के सोखदराघु गांव के निवासियों ने रविवार सुबह एक डरावना नजारा देखा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक मगरमच्छ ने करीब 30 वर्षीय युवक को नदी में घसीट लिया. युवक की पहचान इमरान दीवान के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ मुंह में दबाकर युवक को घसीटते हुए नदी में चला गया.
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गांव पादरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर है. इन मगरमच्छों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी इलाके के लोग डरे हुए हैं. लोगों को डर है कि कहीं ये मगरमच्छ उनके घर में घुसकर किसी को नुकसान ना पहुंचा दे. कई जगह इन मगरमच्छों को सड़कों पर चलते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मगरमच्छ को युवक के शरीर को कुतरते और नदी में ले जाते देखा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने मौके पर मदद के लिए फायर ब्रिगेड को भी फोन किया था, लेकिन कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला. वह नदी में कैसे गिरा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के भाई जावेद ने बताया, “वह एक दरगाह में गया था, जो नदी के किनारे स्थित है. मुझे लगता है कि वह दरगाह के पैरापेट से फिसल कर नदी में गिर गया होगा. इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया और उसे खींच कर बीच नदी ले गया.” जावेद ने बताया, “हम अभी भी उसके शव की तलाश कर रहे हैं. बारिश के कारण नदी में बहुत पानी है. उम्मीद है बचाव दल के लोग जल्द से जल्द उसके शरीर को बाहर निकाल लाएंगे.” रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान दीवान एक खेतीहर मजदूर था. उसकी पत्नी भी है.
धाधार नदी में दर्जनों मगरमच्छ रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहहले भी इस क्षेत्र में मगरमच्छों के हमले हुए हैं. इसी साल जून में वडोदरा शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी. विश्वामित्री नदी में तीन मगरमच्छ एक शख्स के शव को काटते हुए देखे गए थे. अज्ञात व्यक्ति का शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में था. हालांकि, कई कोशिशों के बाद भी लाश की पहचान नहीं हो पाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crocodile on Road, Gujarat, Social mediaFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 06:52 IST