अहमदाबाद: गो फर्स्ट एयरलाइन के विमान से टकराया पक्षी डायवर्ट की गई फ्लाइट

Go First Flight: डीजीसीए के मुताबिक, गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 आज अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही थी तभी एक पक्षी विमान से टकराया गया और इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया.

अहमदाबाद: गो फर्स्ट एयरलाइन के विमान से टकराया पक्षी डायवर्ट की गई फ्लाइट
हाइलाइट्सफ्लाइट ने अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए भरी थी उड़ानपक्षी के टकराने के बाद विमान को वापस अहमदाबाद डायवर्ट किया अहमदाबाद: अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट को अचानक डायवर्ट करना पड़ा. क्योंकि इस विमान से एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद फ्लाइट को वापस अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया. डीजीसीए के मुताबिक, गो फर्स्ट फ्लाइट G8911 आज अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही थी तभी एक पक्षी विमान से टकराया गया और इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. दरअसल पिछले कुछ महीनों में कुछ एयरलाइंस कंपनी के विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं. कुछ मौकों पर इन खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग तक करनी पड़ी. इन घटनाओं को लेकर नागर विमान महानिदेशालय ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है और इन एयरलाइन कंपनियों को नोटिस भेजे हैं. DGCA ने दो अगस्त को स्पाइसजेट की 50 प्रतिशत उड़ानों पर 8 हफ्तों के लिए रोक लगा दी. यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि स्पाइसजेट लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही थी. कई ऐसे मामले सामने आए जिनमें यात्रियों की जान जाते जाते बची. DGCA ने स्पाइसजेट को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया. उसके बाद एक्शन लेते हुए बैन की कार्रवाई की. वहीं इंडिगो एयरलाइंस के विमान में भी लैंडिंग के बाद कॉकपिट में धुआं निकलने की खबर सामने आई थी जिसके बाद डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: DGCA, FlightFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 16:55 IST