Gujarat Assembly Elections 2022: हार्दिक से बीजेपी को फायदा! या AAP की मौजूदगी से मुकाबला होगा दिलचस्प

गुजरात विधानसभा के 182 सदस्यों का चुनाव करने के लिए 2022 के दिसंबर में संभवत: चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल किया है. बहरहाल इस बार भाजपा को आम आदमी पार्टी की ओर से पेश एक नई चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा.

Gujarat Assembly Elections 2022: हार्दिक से बीजेपी को फायदा! या AAP की मौजूदगी से मुकाबला होगा दिलचस्प
हाइलाइट्सगुजरात विधानसभा के चुनाव 2022 के दिसंबर में संभव बीजेपी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पार्टी में किया शामिलभाजपा को आम आदमी पार्टी की चुनौती का भी सामना करना होगा नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा के 182 सदस्यों का चुनाव करने के लिए राज्य में 2022 के दिसंबर में संभवत: चुनाव हो सकते हैं. पिछले विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामने कांग्रेस ने कड़ी चुनौती पेश की थी और सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ कुल मिलाकर काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. जबकि इस बार भाजपा को आम आदमी पार्टी की ओर से पेश एक नई चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा. आप ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर आप ने गुजरात में थोड़ा दमखम दिखाया तो चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो सकती है. गुजरात में पिछले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को विधानसभा में 99 सीटें मिलीं थीं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 92 है. कांग्रेस 77 ने सीटों को जीतने के साथ ही बीजेपी को भले ही कड़ी चुनौती पेश की थी लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य से भाजपा के शासन को उखाड़ नहीं सकी. इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य में बीजेपी के लंबे शासन काल को खत्म करने में सफल हो सकती है. लेकिन चुनाव के पहले ही भाजपा ने कांग्रेस से हार्दिक पटेल को तोड़ने में सफलता हासिल कर ली है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी में उनको शामिल करने का मुख्य उद्देश्य गुजरात में पाटीदार मतदाताओं को लुभाना है. हार्दिक पटेल के पार्टी में शामिल होने के समय बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कमी साफ देखी गई. यहां तक कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी हार्दिक के बीजेपी में शामिल होने के समय मौजूद नहीं थे. हार्दिक पटेल बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाएंगे, ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां में जुटी कांग्रेस, रोडमैप बनाने में जुटी उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में लोगों से कहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को देकर अपना वोट बर्बाद न करें. केजरीवाल ने राज्य के लोगों से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी किया है. जैसा कि वे हर चुनावी राज्य में करते आए हैं. बहरहाल कुछ हो पंजाब की जीत के बाद आप बुलंद हौसले के साथ गुजरात के विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी. ऐसे में गुजरात में चुनावी लड़ाई बहुत दिलचस्प भी हो सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, CongressFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:25 IST