Gujarat Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जानें किसको मिला टिकट
Gujarat Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जानें किसको मिला टिकट
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की है. बता दें कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान किया जाएगा.
हाइलाइट्सकांग्रेस पार्टी ने बुधवार को 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की.गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस आखिरी लिस्ट में बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
पार्टी के इन स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के नाम भी शामिल हैं. राहुल गांधी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हैं. इस यात्रा के चलते उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं किया था. वहां प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी.
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश, पृथ्वीराज चव्हाण, बीके हरिप्रसाद समेत कई नेताओं को क्षेत्रीय पर्यवेक्षक और लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वासनिक को गुजरात के दक्षिणी जोन, मोहन प्रकाश को सौराष्ट्र क्षेत्र, चव्हाण को मध्य जोन, हरिप्रसाद को उत्तर जोन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस ने पांच जोनल पर्यपेक्षक, 32 लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक और पांच अन्य पर्यवेक्षक बनाए हैं. राजस्थान सरकार के कुछ मंत्रियों एवं विधायकों समेत 32 नेताओं को गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. राजस्थान सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद को कच्छ लोकसभा क्षेत्र, उदयलाल अंजना को बनासकांठा, रामलाल जाट को पाटन और सांसद नीरज डांगी को मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र का पर्यपेक्षक बनाया गया है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 19:41 IST