Sankheda Assembly Election 2022: भाजपा ने कांग्रेस से झटकी थी सांखेड़ा (ST) सीट दोनों ने बारी-बारी जीते कई चुनाव AAP भी मैदान में डटी

Sankheda Assembly Election: छोटा उदयपुर ज‍िला व संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सांखेड़ा (ST) व‍िधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से कई चुनाव जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी (Abhesinh Motibhai Tadvi) ने कांग्रेस के भील धीरुभाई चुन्निलाल (Bhil Dhirubhai Chunilal) को 12,849 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत हास‍िल की थी. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत बार 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे और 8 द‍िसंबर को पर‍िणाम आएंगे.

Sankheda Assembly Election 2022: भाजपा ने कांग्रेस से झटकी थी सांखेड़ा (ST) सीट दोनों ने बारी-बारी जीते कई चुनाव AAP भी मैदान में डटी
हाइलाइट्सकांग्रेस और भाजपा के वर्चस्‍व वाली सीट है सांखेड़ा अनुसूच‍ित जनजात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित सीट पर फ‍िर कब्‍जा करने की तैयारी में बीजेपी आम आदमी पार्टी भी चुनाव में मजबूती के साथ उतरी सांखेड़ा. गुजरात (Gujarat Assembly Elections 2022) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर दो चरणों में होने वाला चुनाव जोरों पर है. हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. खासकर उन सीटों पर जहां प‍िछले चुनाव में फतह हास‍िल की थी. इनमें छोटा उदयपुर ज‍िला व संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली अनुसूच‍ित जनजात‍ि (ST) के ल‍िए आरक्ष‍ित सांखेड़ा व‍िधानसभा सीट (Sankheda Assembly Seat) भी है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से कई चुनाव जीते हैं. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी (Abhesinh Motibhai Tadvi) ने कांग्रेस के भील धीरुभाई चुन्निलाल (Bhil Dhirubhai Chunilal) को 12,849 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर दूसरे चरण के तहत बार 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेक‍िन 8 द‍िसंबर को आने वाले चुनाव पर‍िणाम के बाद ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट होगी. Bapunagar Assembly Election 2022: बापूनगर सीट पर कांग्रेस-BJP का दबदबा, बारी-बारी से जीती ये सीट, इस बार AAP भी मैदान में डटी इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. भाजपा ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक अभेसिंह मोतीभाई तड़वी (Abhesinh Motibhai Tadvi) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे और पूर्व व‍िधायक भील धीरुभाई चुन्निलाल (Bhil Dhirubhai Chunilal) पर फ‍िर से दांव खेला है. आम आदमी पार्टी ने रंजन तड़वी (Ranjan Tadvi) पर व‍िश्‍वास जताया है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी को 90,200 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के भील धीरुभाई चुन्निलाल को दूसरे स्थान पर 77,351 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 12,849 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव कांग्रेस के भील धीरुभाई चुन्निलाल के पक्ष में रहा था. भील धीरुभाई चुन्निलाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी के रूप में भाजपा के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी को 1,452 मतों के अंतराल से हराया था. इस सीट पर 2007 और 2002 में भाजपा और 1998 और 1995 में कांग्रेस लगातार 2-2 चुनाव जीत चुकी है. जबक‍ि 1990 में इस सीट पर जनता दल भी जीत का परचम लहराया चुका है. अब दोनों ही दल एक बार फ‍िर जीत हास‍िल करने के ल‍िए पुरजोर कोश‍िश में जुटे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को द‍िलचस्‍प और कड़ा बनाने के ल‍िए मैदान में उतरी हुई है. सांखेड़ा (ST) सीट पर 2.76 लाख से ज्‍यादा मतदाता सांखेड़ा (ST) व‍िधानसभा सीट (Sankheda Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 276329 है. इनमें 140922 पुरूष और 135405 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. छोटा उदयपुर (ST) संसदीय सीट पर 2009 से BJP का वर्चस्‍व सांखेड़ा (ST) व‍िधानसभा सीट (Sankheda Assembly Seat) छोटा उदयपुर ज‍िला और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट अनुसूच‍ित जनजाति के ल‍िए सुरक्ष‍ित है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा की गीताबेन राठवा सांसद चुनी गई थीं. भाजपा की गीताबेन को 7,64,445 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि इंडियन नेशनल कांग्रेस की रंजीत मोहन सिंह राठवा को 3,86,502 हास‍िल हुए थे. गीताबेन ने रंजीत मोहन को 3,77,943 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से रामसिंह राठवा ने 2014 और 2009 का लोकसभा चुनाव लगातार जीता था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 11:53 IST