REET Exam 2022: नकल रोकने के लिये जालोर पुलिस ने जारी की 113 शातिरों और संदिग्धों की सूची
REET Exam 2022: नकल रोकने के लिये जालोर पुलिस ने जारी की 113 शातिरों और संदिग्धों की सूची
REET Exam 2022 Update: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने के मामले को लेकर प्रदेशभर में बदनाम हो चुके जालोर जिले में पुलिस ने इस बार रीट परीक्षा में इसे रोकने के तगड़े इंतजाम करने शुरू कर दिये हैं. इसके तहत जालोर पुलिस ने 113 ऐसे शातिर और संदिग्ध लोगों की सूची जारी (Paper out gang) की है जो या तो पूर्व में पेपर लीक की घटनाओं में शामिल रहे हैं या फिर इस तरह के मामलों में संदिग्ध हैं. पढ़ें ताजा अपडेट.
श्याम विश्नोई.
जालोर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पेपर आउट करने और नकल करवाने वाले के गिरोहों (Paper out gangs) के सरगना इस बार जालोर पुलिस की रडार पर रहेंगे. इसको लेकर जालोर पुलिस ने रणनीति बना ली है. आगामी 23 व 24 जुलाई को राजस्थान में आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा (REET Recruitment Exam 2022) को लेकर जालोर पुलिस ने पेपर लीक के सरगनाओं की लंबी लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में जालोर समेत जिले के भीनमाल, सांचौर और रानीवाड़ा क्षेत्र के 113 लोगों के नाम शामिल है. चौंकाने वाली बात यह है कि जालोर पुलिस की ओर से जारी की गई सूची में नेता, तस्कर, स्टूडेंट और सरकारी कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं.
इस सूची में सबसे अधिक सांचौर क्षेत्र के 68, भीनमाल के 17, रानीवाड़ा के 26 और जालोर के 2 लोगों के नाम शामिल हैं. जालोर पुलिस इस बार नकल, डमी अभ्यर्थी और पेपर आउट जैसी गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पहले से पूरी तरीके से गंभीर दिखाई दे रही है. जालोर पुलिस की ओर से जारी की गई इस सूची में नकल गिरोह के मामले चालानशुदा 94 लोगों के नाम भी शामिल हैं. वहीं पिछली रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट में शामिल 19 अपराधियों की सूची जारी कर संबंधित पुलिस थानों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं.
जालोर जिले में 13 केन्द्रों पर होगी परीक्षा रीट परीक्षा
जालोर जिले में रीट भर्ती परीक्षा इस बार 13 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इसको लेकर जालोर पुलिस तैयारियों में जुट चुकी है. जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने 16 जुलाई को जिले के पेपर लीक गिरोह से जुड़े सरगनाओं समेत 113 लोगों की सूची जारी की है. रीट परीक्षा के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमों को तैयार किया गया है ताकि बदमाशों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाये. जालोर जिले के सांचौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सायला, बागोड़ा, चितलवाना और सरवाना पुलिस थाने की टीमों को पूरी तरीके से एक्टिव कर दिया गया है.
जालोर के 19 बदमाशों को पिछली बार पकड़ा गया था
उल्लेखनीय है कि पिछली रीट परीक्षा में पेपर लीक केस में जालोर जिले से जयपुर एसओजी ने 19 लोगो को पकड़ा था. इसमें बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी, राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए पदाधिकारी, तस्कर और राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों शामिल थे. जालोर पुलिस की ओर से जारी की की सूची में उन 19 बदमाशों के नाम भी शामिल है जिन्होंने पिछली रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Job and career, Rajasthan news, REET examFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 12:33 IST