Kheralu Assembly Election 2022: खेरालू सीट पर BJP का वर्चस्व कांग्रेस करेगी वापसी या AAP लगाएगी सेंध
Kheralu Assembly Election 2022: खेरालू सीट पर BJP का वर्चस्व कांग्रेस करेगी वापसी या AAP लगाएगी सेंध
Kheralu Assembly Election: खेरालू विधानसभा सीट भाजपा के गढ़ के रूप में मानी जाती है. साल 2019 में हुए उप-चुनाव के साथ भाजपा इस सीट से पांच बार जीत का परचम लहराते हुए वर्चस्व कायम किए हुए है. इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी ने जीता था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में दाभी पाटण संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीत गए थे जिसके बाद उप-चुनाव कराया गया. इस उप-चुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
हाइलाइट्सखेरालू विधानसभा सीट पर 2002 से भाजपा का कब्जाउप-चुनाव में भी भाजपा ने कायम रखा वर्चस्व सियासी दल सोच समझकर उतार रहे चुनावी दंगल में प्रत्याशी
खेरालू. गुजरात की खेरालू विधानसभा सीट (Kheralu Assembly Seat) भाजपा के गढ़ के रूप में मानी जाती है. साल 2019 में हुए उप-चुनाव के साथ भाजपा इस सीट से पांच बार जीत का परचम लहराते हुए वर्चस्व कायम किए हुए है. इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी ने जीता था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में दाभी पाटण संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीत गए थे जिसके बाद उप-चुनाव कराया गया.
इस उप-चुनाव में भी भाजपा के अजमलजी वालाजी ठाकोर (Ajmalji Valaji Thakor) ने कांग्रेस के ठाकोर बाबूजी उजामजी (Thakor Babuji Ujamji) को 29,091 मतों के अंतराल से हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार कांग्रेस ने मुकेशभाई एम. देसाई (Mukeshbhai M Desai) को चुनावी समर में उतारकर दांव खेला है.
खेरालू विधानसभा सीट (Kheralu Assembly Seat) पर 2019 के चुनाव में भाजपा के अजमलजी वालाजी ठाकोर और कांग्रेस के ठाकोर बाबूजी उजामजी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. भाजपा के अजमलजी को 60,875 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के ठाकोर बाबूजी उजामजी 31,784 मत हासिल हुए थे. अजमलजी ने उजामजी को 29,091 वोटों के मार्जिन से शिकस्त दी थी.
AAP CM Face: कौन हैं गड़वी और इटालिया? गुजरात में AAP के CM फेस का फैसला 4 नवंबर को
गौर करने वाली बात यह है कि इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव भी भाजपा के पक्ष में ही रहे थे. भाजपा के दिग्गज नेता भरतसिंह शंकरजी डाभी इस सीट से 2007, 2012 और 2017 के चुनाव लगातार जीतते आए हैं. इससे पहले 2002 में भी यह सीट भाजपा के देसाई रमीलाबेन रामभाई के कब्जे में रही थी. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर 1962, 1972, 1975, 1995 और 1998 के चुनावों में विजय पताका फहराती रही है. लेकिन इस बार का मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर वाला रहेगा.
खेरालू विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3 लाख से ज्यादा
खेरालू विधानसभा सीट (Sidhpur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 224235 है. इनमें से 116240 पुरूष और 107993 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
पाटण संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा
खेरालू विधानसभा सीट मेहसाणा जिले और पाटन संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है जहां से भाजपा के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी को 633368 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के जगदीश ठाकोर को दूसरे नंबर पर रहते हुए 439489 वोट मिले थे. दाभी ने ठाकोर को 193879 वोटों के अंतराल से हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:18 IST