Dhrangadhra Assembly Election 2022: ध्रांगध्रा सीट पर कांग्रेस-BJP के बीच रहता है कड़ा मुकाबला AAP के मैदान में आने से राह नहीं आसान जानें

Dhrangadhra Assembly Election: ध्रांगध्रा विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. एक बार फ‍िर कांग्रेस यहां पर कब्‍जा जमाने के ल‍िए पुरजोर कोश‍िश कर रही है. भाजपा (BJP) ने इस सीट पर प्रकाशभाई पुरषोतमभाई वरमोरा पर भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने वागजीभाई पटेल को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्र‍िकोणीय बना द‍िया है.

Dhrangadhra Assembly Election 2022: ध्रांगध्रा सीट पर कांग्रेस-BJP के बीच रहता है कड़ा मुकाबला AAP के मैदान में आने से राह नहीं आसान जानें
हाइलाइट्सन‍िर्दलीय और जनता दल ने जीते कई चुनाव इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने जीते हैं सबसे ज्‍यादा चुनावआम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंकी ध्रांगध्रा. गुजरात की ध्रांगध्रा विधानसभा सीट (Dhrangadhra Assembly Seat) काफी अहम मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. लेक‍िन न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने भी कई चुनाव लगातार जीते हैं. अहमदाबाद ज‍िले और सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. एक बार फ‍िर कांग्रेस यहां पर कब्‍जा जमाने के ल‍िए पुरजोर कोश‍िश कर रही है. भाजपा (BJP) ने इस सीट पर प्रकाशभाई पुरषोतमभाई वरमोरा पर भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने वागजीभाई पटेल को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्र‍िकोणीय बना द‍िया है. ध्रांगध्रा विधानसभा सीट (Dhrangadhra Assembly Seat) पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के पुरषोतमभाई ऊकाभाई साबरीया को कुल 97,135 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के सोनाग्रा जेरामभाई धनजीभाई को दूसरे स्थान पर रहते हुए 83,219 मत प्राप्‍त हुए थे. वहीं, 2012 में यह सीट भाजपा के कब्‍जे में थी. भाजपा के जयंतीभाई रामजीभाई कवड़िया को 87,621 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल जयेशभाई हरिलाल को दूसरे स्थान पर 70,218 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 17,403 वोटों का रहा था. PM मोदी के भाई ने AAP को बताया ‘रेवड़ी बाजार’, बोले- गुजराती बेवकूफ नहीं, यहां ‘BJP vs कांग्रेस’ है साल 2007 में कांग्रेस के हरिलाल मोहनलाल पटेल ने इस सीट पर कब्‍जा क‍िया. भाजपा प्रत्याशी इंद्रवीजसिंह (आईके) किशोरसिंह जडेजा को 12,004 मतों से मात दी थी. लेकि‍न 2002 में यह सीट कांग्रेस से न‍िकलकर भाजपा प्रत्‍याशी निद्राजीस सिंह (आईके) जडेजा के पास आ गई थी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी निद्राजीस सिंह ने न‍िर्दलीय पटेल ईश्वरभाई नथुभाई को दूसरे नंबर पर रखते हुए 1,505 वोटों के अंतराल से हराया था. वहीं 1998 और 1995 में भाजपा ने लगातार चुनाव जीता. जबक‍ि 1990 में जनता दल और 1985 में कांग्रेस के पास यह सीट रही. अहम बात यह है क‍ि इस सीट पर न‍िर्दलीय और जनता दल का भी कब्‍जा खूब रहा है. 1990 में जनता दल के छगनलाल गोगीभाई पटेलने कांग्रेस कोपराज‍ित कर चुनाव जीता था. वहीं 1980, 1975 और 1972 के तीन चुनावों में न‍िर्दलीय प्रत्याशी नगन्दस मेनकेचंद शाह ने चुनाव जीते थे. न‍िर्दलीय प्रत्याशी कई चुनावों में दूसरे नंबर भी रहे हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि यहां के मतदाता न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों पर भी पूरा भरोसा रखती है. ध्रांगध्रा सीट पर वोटरों की संख्‍या 3 लाख से ज्‍यादा ध्रांगध्रा विधानसभा सीट (Dhrangadhra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 308958 है. इनमें से 161045 पुरूष और 147907 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 6 अन्‍य वोटर भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र पर BJP का एक दशक से कब्‍जा ध्रांगध्रा व‍िधानसभा सीट अहमदाबाद ज‍िले और सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर भाजपा का 2014 से वर्चस्‍व कायम है. साल 2019 के आम चुनावों में भाजपा के डा. महेंद्र भाई मुंजपारा को 6,31,844 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के सोमाभाई पटेल कांग्रेस को 3,54,407 मत प्राप्‍त हुए थे. भाजपा के डा. मुंजपारा ने 2,77,437 मतों के बड़े अंतराल से इस सीट पर जीत दर्ज की थी. यहां से 2014 के चुनाव में भी भाजपा के फतेपाड़ा देवजीभाई गोविंदभाई ने 5,29,003 मत प्राप्‍त कर कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गंडालाल को 2,02,907 वोटों के अंतराल से हराया था. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:35 IST