जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने अनंतनाग में CRPF के बंकर पर फेंका ग्रेनेड 2 नागरिक हुए घायल
जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने अनंतनाग में CRPF के बंकर पर फेंका ग्रेनेड 2 नागरिक हुए घायल
Grenade attack in anantnag, Jammu Kashmir: घटना दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में संगम बाजार के पास रात करीब 8:50 बजे घटी. अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड के फटने के बाद दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
श्रीनगर: आतंकवादियों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका जिसमें दो नागरिक घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में संगम बाजार के पास रात करीब 8:50 बजे घटी. अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनेड के फटने के बाद दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
इससे पहले डल झील के पास फेंका था ग्रेनेड
बता दें कि इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला किया था. श्रीनगर के निशात इलाके में आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका था जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे. यह हमला डल झील के किनारे मुगल गॉर्डेन के पास हुआ था. सभी घायलों में सात लोगों को एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया जबकि वहीं दो लोगों को एसकेआईएणएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पाकिस्तान द्वारा वित्तपोषित आतंकी हर वक्त भारत में अशांति फैलाने की फिराक में जुटे रहते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 15 अगस्त को भी आतंकियों ने नापाक हरकत की थी. 15 अगस्त को आतंकियों ने बडगाम में ग्रेनेड से हमला किया था. हालांकि इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ को सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu and kashmir, Terrorism, TerroristFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 23:37 IST