पेड़ लगाने पर 25000 मांगते हैं दलालVIP ग्रेनो का नॉन-वीआईपी इलाका!

ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3 के निवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं और ग्रेनो अथॉरिटी की अनदेखी से नाराज. सीवर से सुरक्षा तक की समस्याओं को लेकर सेक्टर तीन के निवासियों ने प्रदर्शन किया.

पेड़ लगाने पर 25000 मांगते हैं दलालVIP ग्रेनो का नॉन-वीआईपी इलाका!
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा यूपी के VIP शहरों में शुमार किया जाता है. इस कारण यहां का नाम सुनकर दूर-दूर से लोग आकर यहां बस गए. लेकिन यहां के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. यहां के निवासियों का कहना है कि यहां न तो आम जन की सुरक्षा का बंदोबस्त है और न ही मूलभूत सुविधाएं. इस कारण घरों से दिनदहाड़े चोरियां होती हैं और सड़कों पर पानी जमा होता है. लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई बार कहा गया, लेकिन अधिकारी ध्यान ही नहीं देते. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 के रहने वाले सैकड़ों निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने सड़क, सुरक्षा और आम लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने की मांग उठाई. लोगों ने आरोप लगाया कि सीवर का पानी सड़कों पर बहता है. रास्ता नहीं है. इसकी वजह से बारिश में कोई घर से नहीं निकल पाता. तमाम शिकायतों के बाद भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है. सीवर नहीं होना बड़ी समस्या ग्रेटर नोएडा सेक्टर 3 के रहने वाले देवराज तिवारी ने लोकल18 को बताया कि यहां दर्जनों समस्याएं हैं, लेकिन सबसे बड़ा प्रॉब्लम सीवर का है, जो कभी साफ नहीं किए जाते. गंदा पानी रास्तों पर बहता रहता है. जिससे गंदगी फैलती है और लोग बीमार पड़ते है. दूसरी समस्या यहां एक भी रास्ता नहीं है. सब मिट्टी के रास्ते हैं जो बारिश में खराब हो जाते हैं. घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इसकी शिकायत दर्जनों बार की गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. सुरक्षा का इंतजाम नहीं सेक्टर 3 की निवासी रीता प्रसाद ने लोकल18 से कहा कि यहां सिक्योरिटी बड़ी समस्या है. हम अकेले घर में रहते हैं. अपना घर बंद करके मैं कहीं नहीं जा सकती, क्योंकि यहां चोरों का बोलबाला है. कितनी गाड़ियां चोर घर के बाहर से उठा ले गए. कोई भी आता है चला जाता है. कोई रोकने-टोकने वाला नहीं. हम लोग इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता. पेड़ लगाने पर पैसे मांगते हैं दलाल सेक्टर-3 के बी ब्लॉक की निवासी विजेता ने लोकल18 से कहा कि यहां नालियां नहीं हैं. जो हैं भी, वह चोक हो जाती हैं. हम लोगों ने 1 साल पहले यहां घर बनाया. खुद के पैसों से नालियां बनवाई, फिर भी सड़कों पर पानी भरा रहता है. विजेता ने आरोप लगाया कि अगर हम लोग यहां पेड़ लगाते हैं, तो अथॉरिटी के दलाल आकर पैसे मांगते हैं, वे कहते हैं कि आपने पेड़ लगाया है तो उसके 25000 रुपए दो. इसकी लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई नहीं सुनता. ग्रेनो अथॉरिटी के जिम्मेदार बोले- इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से लोकल 18 ने फोन पर बातचीत की. ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ रवि कुमार ने बताया कि लोगों की समस्याओं के बारे में सूचना मिली है. मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा. पूरे मामले की पड़ताल होगी. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. . Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed