ग्रेटर नोएडा कैसे चौकी इंचार्ज को सैल्यूट: युवक की जान बचाने के चक्कर में वर्दी पहनकर नाले में उतराVIDEO हुआ वायरल

दरअसल एक युवक नशे में धुत होकर आत्महत्या का प्रयास करते हुए ग्रेटर नोएडा के शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे नाले में कूंद गया. उसे बचाने के लिए चौकी इंचार्ज भी उस नाले में कूद गया और उसे बचा कर बाहर निकाल लाया.

ग्रेटर नोएडा कैसे चौकी इंचार्ज को सैल्यूट: युवक की जान बचाने के चक्कर में वर्दी पहनकर नाले में उतराVIDEO हुआ वायरल
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: पुलिस को हमेशा लोग ऐसी नजर से देखते हैं, जिसमें एक खौफ एक डर होता है. लेकिन पुलिस का कई बार मानवीय चेहरा भी सामने आता है. ऐसा ही एक मानवीय कार्य कर दिखाया ग्रेटर नोएडा के एक चौकी इंचार्ज ने. एक व्यक्ति को बचाने के लिए इस चौकी इंचार्ज ने नाले में छलांग लगा दी. नशे की हालत में एक युवक आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. जिसको पुलिस ने बचा लिया. अब इस चौकी इंजार्च की लोग तारीफ कर रहे हैं. दरअसल एक युवक नशे में धुत होकर आत्महत्या का प्रयास करते हुए ग्रेटर नोएडा के शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे नाले में कूंद गया. उसे बचाने के लिए चौकी इंचार्ज भी उस नाले में कूद गया और उसे बचा कर बाहर निकाल लाया. पास खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज की चारों तरफ तारीफ हो रही है. वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे लेकर यूपी पुलिस के जिम्मेदार आला अधिकारियों ने कहा कि कर्तव्य के प्रति पुलिस कितना समर्पित रहती है, इसका उदाहरण सब इंस्पेक्टर ने दिया है. एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नशे में धुत युवक को बचाने के लिए ग्रेटर नोएडा के गहरे नाले में छलांग लगा दी और उसे बचा लिया. चौकी इंचार्ज सोहन वीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है और वह शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे नाले में कूद गया है. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक तेज रफ्तार में गंदे पानी में बह रहा है. उसे देखते ही मेरे मन में ख्याल आया कि उसे बचाने के लिए नाले में उतरना पड़ेगा. उन्होंने तुरंत ही नाले में उतरकर किसी तरीके से उस युवक की जान बचा ली. Tags: Hindi news, Local18, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 10:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed