टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न में डूबा नोयडा लोगों ने मनाई खुशी
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न में डूबा नोयडा लोगों ने मनाई खुशी
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम द्वारा जीते गए दूसरी बार टी-20 विश्व कप के बाद पूरा देश जश्न मानने की खुशी में डूब गया. किसी ने घरों के बाहर पटाखे फोड़कर तो किसी ने सोसाइटी में थाली शंख बजाकर एक दूसरे के साथ खुशी मनाई और बधाई दी.
सुमित राजपूत/नोएडा: भारतीय टीम द्वारा जीते गए दूसरी बार टी-20 विश्व कप के बाद पूरा देश जश्न मानने की खुशी में डूब गया. किसी ने घरों के बाहर पटाखे फोड़कर तो किसी ने सोसाइटी में थाली शंख बजाकर तो किसी ने घर के अंदर एक दूसरे के साथ खुशी मनाई और बधाई दी. इसके साथ ही नोएडा की सड़कों पर देर रात सैकड़ों गाड़ियों में बैठे युवाओं ने जीत का जश्न इस कदर मनाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व कप जीता लोग सड़कों पर अपनी अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर झंडा फहराते और सनरूफ से बाहर निकलकर खुशी मनाते हुए नजर आए.
11 साल के सूखे को किया खत्म
बातें कि बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने टी-20 मैच के 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन में सिमट गई.
इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. जिसका इंतजार हर भारतवासी को 2013 के बाद से लगातार था. इंडियन टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है. 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है. वहीं, 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था.
सड़कों पर अनोखे अंदाज में मनाई खुशी
पूरे भारत में क्रिकेट प्रेमी समेत सभी भारतवासी खुशी मनाते हुए नजर आए. वहीं, नोएडा की सड़कों पर ही क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात खुशी के झंडे गाड़ दिए. देर रात अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने गंतव्य के लिए जा रहे कार सवारों ने जैसे ही टीम इंडिया को जीता हुआ देखा, गाड़ियों के सनरूफ से निकलकर खुशी मनाते हुए दिखे.
यहां सड़कों पर कोई अपनी गाड़ी से तिरंगे को लहरा रहा था तो कोई खिड़की से निकलकर. जबकि कोई अपने कार की सनरूफ से बाहर निकला और कोई कोई तो गाड़ी से बाहर निकलकर सड़क पर ही डांस करने लगा. इसके अलावा ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में लोग थाली और शंख बजाकर खुशी मनाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Tags: Greater Noida Latest News, Local18FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed