UP के इस शहर में है सबसे ज्यादा बिजली की खपत

greater noida: भीषण गर्मी में एक मिनट भी पंखे और कूलर के बिना रहना संभव नहीं है. अब इसके चाहिए बिजली और ग्रेटर नोएडा में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त बिजली कटौती हो रही है. इससे परेशान होकर लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.

UP के इस शहर में है सबसे ज्यादा बिजली की खपत
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में तीन दिनों से बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं. भीषण गर्मी में सड़कों पर उतरकर देर रात तक वहां के लोग प्रदर्शन करते हैं. आपको बता दें गौतम बुद्ध नगर में लगभग 2400 मेगावाट बिजली की डिमांड है. इस हिसाब से यह पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बिजली खपत वाला शहर है. शहरी सेक्टरों में 50% ब्रेकडाउन आईटी एबीसी केबल जलने से हो रहे हैं. इसके साथ ही आईएमडी की तरफ से तीन दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया. अगर बात ग्रामीण क्षेत्र की करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लाइनों पर क्षमता से ज्यादा लोड पड़ रहा है. इस वजह ट्रांसफार्मर की सप्लाई बाधित हो रही हैं. यहां के सब स्टेशन पूरी तरह से ओवरलोड हो चुके हैं. जर्जर ट्रांसमिशन की वजह से ऐसा हो रहा है. सोसाइटी में रह रहे लोगों की मांग के अनुसार लोड बहुत कम है. इस वजह से यह फाल्ट हो रहे हैं. नोएडा की बात करें तो यहां पर प्रॉपर्टी को 7 कैटेगरी इंस्टीट्यूशनल इंडस्ट्री, रेंजिडेंशियल, ग्रुप हाउसिंग, कॉमर्शियल और विलेज हाउसिंग में बांटा गया है. 2019 के अपडेट के बाद की जो संख्या है वह लगभग 87,000 प्रॉपर्टी की हैं. यह प्राधिकरण में पूरी तरह से रजिस्टर्ड है. इसके अलावा गांव और अवैध रूप से बनी इमारतें पूरी तरह से अलग हैं लेकिन, उन्हें भी यूपीपीसीएल सप्लाई दे रहा है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 400 सोसाइटी हैं जिसमें 1.5 लाख से ज्यादा फ्लैट हैं. इनमें रह रहे लोगों को बिजली की सप्लाई NPCL कर रहा है. दोनों को मिलाकर डिमांड 2400 मेगावाट के आसपास है. 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान गौतम बुद्ध नगर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान इन दिनों 46 से 47 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है. सुबह-शाम लोगों को थोड़ी राहत मिलती हैं, लेकिन दिन भर तपन से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में बिजली की कटौती लोगों को बेहाल कर रखी है. उपभोक्ता परिषद में बिजली कटौती को लेकर एक रिपोर्ट बनाई गई है और वह रिपोर्ट यूपीपीसीएल के चेयर मैन को दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 33 केबी अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट की वजह सबसे ज्यादा पाई गई. 15 अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच कई बार ब्रेकडाउन हुए. यह ब्रेकडाउन आईटी एबीसी केबल के जलने की वजह से हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार शहर में ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अतिरिक्त एबीसी सर्किट डालने का सुझाव दिया गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 30% ब्रेकडाउन तार टूटने की वजह से हो रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर यूपीपीसीएल के चेयरमैन से बातचीत करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed