अब गोरखपुर से जम्मू जाना होगा आसान चलेगी यह स्पेशल ट्रेन जानिए शेड्यूल
अब गोरखपुर से जम्मू जाना होगा आसान चलेगी यह स्पेशल ट्रेन जानिए शेड्यूल
इस विशेष ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 LSLRD, 3 साधारण द्वितीय श्रेणी, 8 शयनयान, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी और 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल होंगे.
रजत भट्ट/गोरखपुर : गोरखपुर में बढ़ती हुई यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक नई विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत की है. 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 अगस्त से 31 अगस्त तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को और 12 अगस्त से 2 सितंबर तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
यह रहेगा शेड्यूल
05193 छपरा-उधमपुर ट्रेन, छपरा 14:00 बजे, छपरा कचहरी 14:12 बजे, मशरख: 15:02 बजे, दिधवादुबौली: 15:34 बजे, थावे: 17:05 बजे, तमकुही रोड: 17:37 बजे, पडरौना 18:10 बजे, कप्तानगंज: 19:35 बजे, गोरखपुर: 20:55 बजे, खलीलाबाद: 21:31 बजे, बस्ती: 21:59 बजे, गोंडा: 23:25 बजे, बुढ़वल: 01:18 बजे (दूसरे दिन), सीतापुर: 03:10 बजे, शाहजहांपुर: 05:42 बजे, बरेली: 06:48 बजे, मुरादाबाद: 09:05 बजे, लक्सर जं.: 11:10 बजे, रूड़की: 11:37 बजे, सहारनपुर: 12:25 बजे, यमुनानगर जगाधरी: 12:57 बजे, अम्बाला कैंट: 14:20 बजे, ढंडारी कलां: 15:56 बजे, जलंधर कैंट: 17:05 बजे, पठानकोट कैंट: 19:00 बजे, कठुआ: 19:32 बजे, जम्मूतवी: 20:45 बजे, उधमपुर: 22:10 बजे पहुचेगी.
05194 उधमपुर-छपरा ट्रेन
उधमपुर: 00:05 बजे, जम्मूतवी: 01:15 बजे, कठुआ: 02:22 बजे, पठानकोट कैंट: 03:00 बजे, जलंधर, कैंट: 04:50 बजे, ढंडारी कलां: 06:20 बजे, अम्बाला कैंट: 08:25 बजे, यमुनानगर जगाधरी: 09:20 बजे, सहारनपुर: 10:50 बजे, रूड़की: 11:40 बजे, लक्सर जं.: 12:07 बजे, मुरादाबाद: 14:30 बजे, बरेली: 15:46 बजे, शाहजहांपुर: 16:58 बजे, सीतापुर: 19:10 बजे, बुढ़वल: 21:17 बजे, गोंडा: 22:20 बजे
बस्ती: 23:50 बजे, खलीलाबाद: 00:27 बजे (दूसरे दिन), गोरखपुर: 01:20 बजे, कप्तानगंज: 02:17 बजे, पडरौना: 02:57 बजे, तमकुही रोड: 03:32 बजे, थावे: 04:45 बजे, दिधवादुबौली: 05:42 बजे, मशरख: 06:15 बजे, छपरा कचहरी: 07:20 बजे, छपरा: 08:00 बजे पहुचेगी.
ट्रेन में 22 कोच की व्यवस्था
इस विशेष ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 1 जनरेटर सह लगेज यान, 1 LSLRD, 3 साधारण द्वितीय श्रेणी, 8 शयनयान, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी और 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल होंगे. रेलवे की यह पहल यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी.
Tags: Hindi news, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed