गोरखपुर में लें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में खाने का मजा जानें कब होगा ओपनिंग

गोरखपुर के रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोग लुपु्त उठा सकेंगे. 100 फीट लंबाई 33 फीट चौड़ाई वाले इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की क्षमता 150 लोगों की है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर फूड कोर्ट होगा. म्यूजिकल टीम के साथ लग्जरी बार, रेस्टोरेंट, डिस्को की सुविधा रहेगी. 100 से 150 रुपये में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे.

गोरखपुर में लें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में खाने का मजा जानें कब होगा ओपनिंग
गोरखपुर. रामगढ़ताल के पानी के हिलोरों के बीच पर्यटक जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ के संचालन के लिए सभी NOC संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद GDA उसके लोकार्पण की तैयारी में जुट गया है. GDA के अधिकारियों व फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालक ने मुख्यमंत्री से मिलकर लोकार्पण के लिए समय मांगा है. 10 करोड़ की लगात से बना है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट  फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौखिक सहमति दे दी है. संभावना है कि जल्द ही लोकार्पण की तारीख मिल जाएगी. संचालकों का दावा है कि यह देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है. यहां जायकेदार लजीज व्यंजनों के साथ डीजे की धुन पर लोग रामगढ़ताल का नजारा ले सकेंगे. 100 फीट लंबाई 33 फीट चौड़ाई वाले इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की क्षमता 150 लोगों की है. इसके अलावा 50 की संख्या में स्टॉफ मौजूद रहेगा. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण पर तकरीबन 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि बैठने के बाद इससे रामगढ़ताल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा. नवंबर 2022 से हो रहा था निर्माण इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण नवंबर 2022 में शुरू हुआ. तकरीबन 200 टन वजन के इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण में 10 करोड़ रुपये के करीब धनराशि खर्च हुई है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालन के लिए जीडीए को प्रतिमाह 4,52,500 रुपए एवं GST देना होगा. फर्म को फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन का अधिकार 15 साल के लिए मिला है. इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन नया सवेरा पर बने प्लेटफार्म नंबर-02 से किया जाएगा. फ्लाेटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि फ्लोट का काम पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री के हाथों जल्द इसका लोकार्पण कराने की तैयारी है. 100 से 150 रुपये में मिलेंगे लजीज व्यंजन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर फूड कोर्ट होगा. इसमें 100 से 150 रुपये में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे. शाकाहारी फास्ट फूड के अलावा चाइनीज फूड, ब्रेक फास्ट, लंच, हाई टी और डिनर उपलब्ध होगा. द्वितीय तल पर म्यूजिकल टीम के साथ लग्जरी बार, रेस्टोरेंट, डिस्को की सुविधा रहेगी. यहां पर नॉनवेज भी परोसा जाएगा. वहीं तृतीय तल ओपेन डेक होगा, जिस पर पयर्टक सैर का आनंद ले सकेंगे और पार्टियां भी कर सकेंगे. अभी इसका संचालन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा. भीड़ को मैनेज करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. पयर्टकों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगा है. प्रथम और द्वितीय तल पूरा वातानुकूलित रहेगा. GDA उपाध्यक्ष ने किया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निरीक्षण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन सिंह ने अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के साथ फ्लोट का निरीक्षण किया. उन्होंने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के एप्रोच समेत हर हिस्से का निरीक्षण किया. रेस्टोरेंट के किचन के संचालन की स्थिति भी देखी. एनओसी संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. कुछ छोटी-मोटी कमियां दिखी, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने आलोक अग्रवाल को निर्देशित किया. Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news, UP TourismFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed