CUET-UG के बाद ये हैं स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कॉलेज जानें पूरा प्रोसेस

CUET-UG Best College: रिजल्ट के बाद छात्र अपने एडमिशन के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर हर्ष बताते हैं कि, कई स्टूडेंट को लगता है कि, CUET एग्जाम देने के बाद उनका एडमिशन पक्का हो जाएगा. लेकिन यह सिर्फ स्कोर बताता है. एडमिशन के लिए अलग से यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा. फिर काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना के बाद जब आप फीस जमा कर देते हैं तब आपका एडमिशन पक्का होता है.

CUET-UG के बाद ये हैं स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट कॉलेज जानें पूरा प्रोसेस
रजत भट्ट: CUET-UG नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ‘NTA’ ने 28 जुलाई 2024 को, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएट के नतीजे घोषित कर दिए. अंडरग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट का छात्रों को इंतजार था. लेकिन CUET-UG की रिजल्ट जारी होने के बाद, आखिर छात्रों को किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है. एडमिशन की प्रक्रिया क्या होती है और कौन से यूनिवर्सिटी में वह एडमिशन ले सकते हैं. यह सवाल हमेशा छात्रों के सामने खड़ा रहता है. वहीं CUET-UG रिजल्ट के बाद छात्र गोरखपुर यूनिवर्सिटी समेत, कइ कालेज में एडमिशन लेने के लिए इंतजार भी कर रहे हैं. क्या है एडमिशन की प्रक्रिया CUET-UG रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद यूनिवर्सिटी एडमिशन कट ऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए, छात्रों को आमंत्रित करेंगे. वहीं स्टूडेंट अपने फेवरेट कॉलेज यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेंगे. इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ की मेरिट सूची जारी होगी. इसके बाद चुने हुए स्टूडेंट अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर अपनी फीस जमा कर सकेंगे इसके बाद उनका एडमिशन उस यूनिवर्सिटी में हो जाएगा. क्या है CUET-UG का काउंसलिंग प्रोसेस CUET-UG रिजल्ट के बाद छात्र अपने एडमिशन के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर हर्ष बताते हैं कि, कई स्टूडेंट को लगता है कि, CUET एग्जाम देने के बाद उनका एडमिशन पक्का हो जाएगा. लेकिन यह सिर्फ स्कोर बताता है. एडमिशन के लिए अलग से यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा. फिर काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके साथ CUET का कोई केंद्रीय काउंसलिंग प्रोसेस नहीं है. इसलिए आपको अलग से उस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन करना होगा. जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं.CUET रिजल्ट आने के बाद छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होता है. जिसमें विश्वविद्यालय की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. साथ ही कोर्स और फेवरेट कॉलेज को चुनना होगा. उसके बाद छात्रों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. वहीं CUET-UG की परीक्षा से 157 निजी, 46 केंद्रीय, 40 राज्य, 29 डीम्ड टू-बी यूनिवर्सिटी समेत कई UG पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा. यह है कुछ खास कॉलेज वहीं छात्रों के लिए कुछ खास यूनिवर्सिटी में शामिल दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, धर्मशाला यूनिवर्सिटी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी जैसे कुछ खास यूनिवर्सिटी शामिल है जहां छात्र एडमिशन ले सकते हैं. Tags: College education, CUET 2024, Government College, Local18FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed