इस यूनिवर्सिटी में छात्र अभी भी ले सकते हैं एडमिशन 5 सितंबर तक करें आवेदन

Gorakhpur University: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एकबार फिर अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. यहां अब तक D.Pharma के लिए 416 और B.Pharma के लिए 454 आवेदन आए हैं. इसके अलावा अन्य सीटों पर कम आवेदन की वजह से एकबार फिर अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

इस यूनिवर्सिटी में छात्र अभी भी ले सकते हैं एडमिशन 5 सितंबर तक करें आवेदन
गोरखपुर: यूपी के दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर ने अपने नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रमुख कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. यह जाकनारी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी. जहां D.Pharma, B.Pharma, MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस और BCA इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे नए कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. जानें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि इस महत्वपूर्ण घोषणा के साथ ही यूनिवर्सिटी ने इन सभी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी. जानें कितने विद्यार्थियों ने किया आवेदन एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि D.Pharma की 66 सीटों के लिए अब तक 416 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जबकि B.Pharma के लिए 454 आवेदन दर्ज किए गए हैं. MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 33 सीटों के लिए 38 और BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस व BCA इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए कुल 220 आवेदन आए हैं. जानें क्यों बढ़ाई गई अंतिम तिथि प्रो. सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि और अधिक छात्र इन नए कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकें. यूनिवर्सिटी के इन नए कोर्सेज़ का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है. जिससे वे भविष्य के रोजगार बाजार में सफल हो सकें. Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed