रेलवे स्टेशन पर दिखीं 15 लड़कियां पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच

Gonda Latest News : गोंडा रेलवे स्टेशन पर देर रात आरपीएफ की टीम गश्त पर थी. इसी बीच, टीम की नजर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर बैठीं 15 युवतियों पर पड़ी. एकसाथ इतनी लड़कियों को स्टेशन पर देखकर आरपीएफ टीम को शक हुआ. पूछताछ में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. आइये जानते हैं पूरा मामला...

रेलवे स्टेशन पर दिखीं 15 लड़कियां पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच
गोंडा. गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से आरपीएफ ने 16 नाबालिगों को बरामद किया है. आरपीएफ, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सीआईबी की टीम ने 15 नाबालिग लड़कियों और 1 लड़के को रेस्क्यू किया है. इन लोगों को नेटवर्किंग कंपनी में ट्रेनिंग और नौकरी दिलाने के बहाने बिहार ले जाया जा रहा था. रविवार देर रात रेलवे स्टेशन पर इन लड़कियों को देखकर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात टीम को शंका हुई. उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया. पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. लड़कियों और लड़के को बिहार ले जा रहा युवक मौके से भाग निकला. आरपीएफ टीम उसकी तलाश में जुटी है. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार देर रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर लड़कियों का एक ग्रुप खड़ा था. देखने में सभी नाबालिग लग रही थीं. चेक पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक को शंका हुई तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद आरपीएफ, सीआईबी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पहुंचकर सभी लड़कियों को बरामद कर लिया. पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हे वैल्यू शॉप नाम की कंपनी ट्रेनिंग दिलाने के लिए बिहार के मोतिहारी और दरभंगा ले जा रही थी. इन सभी को मोतिहारी जाना था या दरभंगा यह स्पष्ट नहीं हो सका. एएचटीयू प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने भी लड़कियों से पूछताछ की. इसके बाद सभी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर आशीष मिश्रा ने बताया कि रात में आरपीएफ और सीआईबी ने 15 नाबालिग लड़कियों, एक नाबालिग लड़के को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया है. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करके परिजन के सुपुर्दगी में देने की कार्रवाई की जा रही है. सभी बच्चे गोंडा जिले के ही है. जल्द ही कंपनी और उसके जिम्मेदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. Tags: Bizarre news, Gonda news, Indian Railways, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed