केरल: ब्रेकअप से इनकार करने पर लड़की ने प्रेमी को दिया जहर पुलिस ने पकड़ा तो थाने में पी लिया कीटनाशक
केरल: ब्रेकअप से इनकार करने पर लड़की ने प्रेमी को दिया जहर पुलिस ने पकड़ा तो थाने में पी लिया कीटनाशक
Thiruvananthapuram Crime News: केरल पुलिस की अपराध शाखा ने संबंध तोड़ने से इनकार करने पर प्रेमी को जहर देकर जान से मारने की आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दिन में 22 वर्षीय आरोपी ग्रीष्मा ने यहां एक पुलिस स्टेशन में शौचालय ले जाने के दौरान कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. युवती की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर होने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हाइलाइट्स10 दिन इलाज के बाद 25 अक्टूबर को हुई शेरोन की मौतशादी तय होने के बाद प्रेमी से पीछा छुड़ा रही थी युवतीहिरासत में कीटनाशक पीने के बाद युवती की हालत में सुधार
तिरुवनंतपुरम. केरल पुलिस की अपराध शाखा ने संबंध तोड़ने से इनकार करने पर 23 वर्षीय पुरुष मित्र को जहर देकर जान से मारने की आरोपी युवती को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दिन में 22 वर्षीय आरोपी ग्रीष्मा ने यहां एक पुलिस स्टेशन में शौचालय ले जाने के दौरान कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवती की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर होने की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी ने कहा कि युवती को आत्महत्या के प्रयास में रविवार रात को हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘अब हम एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष रिमांड आवेदन दायर करेंगे. उसका इलाज किया जा रहा है, इसलिए मजिस्ट्रेट यहां अस्पताल आएंगे और उसे हिरासत में भेजेंगे.’
हिरासत में कीटनाशक पीने के बाद युवती की हालत में सुधार
इससे पहले दिन में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डी सिल्पा ने न्यूज एजेंसी को बताया ‘हमें तुरंत अहसास हुआ कि युवती ने कुछ संदिग्ध हरकत की है, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है. उसकी निगरानी की जा रही है.’ पुलिस ने कहा युवती को रविवार रात उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब उसने जिले के परसाला निवासी शेरोन को जहर देने की बात कबूल की थी.
10 दिन इलाज के बाद 25 अक्टूबर को हुई शेरोन की मौत
दरअसल, युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति से तय हो गया था, इसलिए वह अपने प्रेमी से संबंध तोड़ने को कह रही थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ‘कानून व्यवस्था’ एम आर अजित कुमार ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा केरल में अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने के आरोप में युवती को हिरासत में लिया गया. 14 अक्टूबर को शेरोन को अपने घर आमंत्रित करने के बाद उसने कथित तौर पर कीटनाशक से युक्त आयुर्वेदिक काढ़ा परोसा था. मेडिकल कॉलेज में 10 दिनों से अधिक समय तक इलाज के बावजूद 25 अक्टूबर को शेरोन की मृत्यु हो गई.
शादी तय होने के बाद प्रेमी से पीछा छुड़ा रही थी युवती
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा ‘युवती का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय हो गया था. उसने प्रेमी से कई तरीकों से पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बार बार असफल होने के बाद उसे खत्म करने का फैसला किया. उसके बयानों से हमें यही प्रतीत हो रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala News, Kerala Police, Thiruvananthapuram NewsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 23:38 IST