कांग्रेस के नाम के बिना आजाद की जम्मू में रविवार को पहली जनसभा तैयारी हुई पूरी

Ghulam Nabi Azad First Public Meeting in Jammu: आजाद के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, नौ विधायक और बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, नगर निकाय पार्षदों और जमीनी कार्यकर्तओं ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. आजाद के स्वागत में जम्मू हवाई अड्डे से जनसभा स्थल तक जाने वाली सड़क पर और सतवारी चौक पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं.

कांग्रेस के नाम के बिना आजाद की जम्मू में रविवार को पहली जनसभा तैयारी हुई पूरी
जम्मू: कांग्रेस से करीब पांच दशक पुराना नाता तोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू से नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. वह अपनी पार्टी की पहली इकाई स्थापित करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में आजाद की पहली जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूर्व मंत्री जी.एम.सरूरी ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली से जम्मू आने पर आजाद का भव्य स्वागत किया जाएगा और वह जुलूस के रूप में सैनिक कॉलोनी स्थित जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. गौरतलब है कि सरूरी उन नेताओं में हैं जिन्होंने आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. संभावना है कि 73 वर्षीय आजाद इस जनसभा में अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने की घोषणा करेंगे. 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था आजाद के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री, आठ पूर्व मंत्री, एक पूर्व सांसद, नौ विधायक और बड़ी संख्या में पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, नगर निकाय पार्षदों और जमीनी कार्यकर्तओं ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. आजाद के स्वागत में जम्मू हवाई अड्डे से जनसभा स्थल तक जाने वाली सड़क पर और सतवारी चौक पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. जनसभा स्थल पर करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सरूरी पिछले एक सप्ताह से जनसभा की तैयारियों में व्यस्त थे. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘ जिन लोगों ने आजाद के समर्थन में इस्तीफा दिया है, वे सभी जनसभा में मौजूद रहेंगे.’’ उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब तीन हजार आजाद समर्थकों ने जनसभा में शामिल होने की इच्छा जताई है. आजाद के समर्थन में आएगी सुनामी उन्होंने कहा, ‘‘ इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे लोगों को प्रबंधन करना मुश्किल है….इसलिए हमने एक व्यवस्था की है, नए शामिल होने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए आजाद के समर्थन में उनसे हाथ उठाने को कहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों के लोग भी हमारे संपर्क में है और ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में आजाद के पक्ष में समर्थन की सुनामी आएगी.’’ सरूरी ने कहा, ‘‘ लोगों ने मुख्यमंत्री काल (नवंबर 2005 से जुलाई 2008) में आजाद को परखा है और बेसब्री से उनकी अगले मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि आजाद नीत पार्टी जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मानचित्र पर अगले विधानसभा चुनाव से पहले वास्तविकता होगी. जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम 25 नवंबर तक संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाने की उम्मीद है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Ghulam nabi azad, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:54 IST