कड़ी मेहनत थोड़ा सा लकयह जलपरी रातों- रात बना देती है लखपति
कड़ी मेहनत थोड़ा सा लकयह जलपरी रातों- रात बना देती है लखपति
Ghol Fish: अगर हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताएं, जिसकी कीमत सैकड़ों हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपयों में हो तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. इस मछली को घोल फिश कहते हैं और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति किलो होती है.
नई दिल्ली. भारत के समुद्रों में एक ऐसी कीमती मछली पाई जाती है, जिसकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है. इस मछली का नाम घोल फिश है. इसे हिंद महासागर और पश्चिमी प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. एक मछुआरे ने बताया कि अगर ये मछली 30 से 35 किलो तक की हुई तो उसकी कीमत 5 लाख रुपये तक की होती है. ये मछली नसीब वाले मछुआरों को ही मिलती है और एक मछली की इंसान को लखपति बना देती है. मेडिकल की फील्ड में इस मछली के अंगों का बहुत ज्यादा मांग होती है. जिसके कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है.
इस फोल फिश की कीमत प्रति किलो 2.5 से 3 लाख रुपये तक होती है. उसकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है. इस मछुआरे ने बताया कि उसे कम से कम 200 घोल फिश मिली थी. मगर उस समय उनका रेट महज 10 हजार रुपये था. पिछले साल इस शख्स को उसके 2 बच्चे मिले थे और उनको 12-12 हजार रुपये में बेच दिए थे. इस तरह से ये मछली किसी को भी लखपति बना सकती है.
घोल मछली का रंग
घोल मछली को जिसे वैज्ञानिक रूप से Protonibea diacanthus के नाम से जाना जाता है. एक महत्वपूर्ण समुद्री मछली है. इसे सामान्यतः ब्लैक स्पॉटेड क्रॉकर या ज्यूएल फिश के नाम से भी जाना जाता है. घोल मछली का शरीर लंबा और सिल्वर या हल्के सुनहरे रंग का होता है. इसके शरीर पर काले धब्बे होते हैं, जो इसकी पहचान में मदद करते हैं.
Phone Snatching: चोरी हुआ फोन आखिर जाता कहां है? क्यों कभी नहीं मिल पाता, जानिए एक-एक बात
आर्थिक महत्व
घोल मछली की मांग विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अधिक होती है. इसका उपयोग दवा उद्योग, सौंदर्य प्रसाधन, और पारंपरिक चिकित्सा में किया जाता है. इसके ब्लैडर (एयर ब्लैडर) से इंस्ट्रूमेंटल स्ट्रिंग्स और औषधीय पदार्थ बनाए जाते हैं. यह मछली बहुत कीमती होती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके सूखे ब्लैडर की कीमत लाखों रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.
Tags: Indian OceanFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed