क्‍या खाली हो गया बैंकों का अकाउंट! होम लोन हो या ऑटो मिलना हो रहा मुश्किल

Home and Auto Loan : घर खरीदना हो या गाड़ी, सभी के लिए पैसों की जरूरत बैंकों से लोन के जरिये ही होती है. लेकिन, अगर बैंकों के पास ही फंड की कमी हो जाए तो क्‍या होगा. बस, यही हालात हैं इस समय बैंकों के. तभी तो होम से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन बांटने तक में बड़ी गिरावट दिख रही है.

क्‍या खाली हो गया बैंकों का अकाउंट! होम लोन हो या ऑटो मिलना हो रहा मुश्किल
हाइलाइट्स होम लोन बांटने की दर में 9 फीसदी की गिरावट दिखी. पर्सनल लोन की ग्रोथ रेट 36 फीसदी से 3 पर आ गई है. क्रेडिट कार्ड जारी करने में भी 30 फीसदी गिरावट दिखी. नई दिल्‍ली. सबको पैसे बांटने वाले बैंकों के पास अब पैसे की कमी हो गई है. तभी तो लोन बांटने में हाथ तंग हो गए हैं. चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में बैंकों ने बहुत कम लोन बांटे. ट्रांसयूनियन सिबिल क्रेडिट मार्केट इंडीकेटर (CMI) की रिपोर्ट बताती है कि जून तिमाही में बैंकों ने होम, ऑटो, पर्सनल सभी तरह के लोन बांटने में कंजूसी दिखाई. सबसे सुरक्षित माने जाने वाले होम लोन पर असर भी सबसे ज्‍यादा पड़ा है. इस कैटेगरी में पिछले साल के मुकाबले पूरे 9 फीसदी की गिरावट दिख रही है. ट्रांसयूनियन सिबिल के सीईओ और एमडी राजेश कुमार का कहना है कि बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ पर सबसे ज्‍यादा असर जमा और कर्ज के बीच आए अंतर की वजह से दिख रहा है. बैंकों के पास डिपॉजिट की कमी होने से लोन बांटने में भी हाथ तंग हो गए हैं. उन्‍होंने कहा कि बैंकों को कर्ज बांटने में सुस्‍ती दिखाने के बजाय सही ग्राहक खोजने पर जोर देना होगा. लोन बांटने में यह गिरावट तब दिख रही है, जबकि जून तिमाही में लोन डिफॉल्‍ट होने के मामले काफी कम रहे हैं. ये भी पढ़ें – बाजार में आ रहा ‘बाहुबली’ आईपीओ, अजर-अमर है यह कंपनी, इसका एक भी शेयर रखने वालों को दोगुना फायदा किस सेग्‍मेंट में कितनी गिरावट होम लोन में गिरावट पिछले साल से ही दिख रही है. ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि जून 2023 में जहां होम लोन की ग्रोथ रेट शून्‍य से 4 फीसदी नीचे थी, वहीं 2024 के जून महीने में यह शून्‍य से 9 फीसदी नीचे पहुंच गई. प्रॉपर्टी पर लोन लेने की ग्रोथ रेट भी पिछले साल के मुकाबले काफी कम हुई है. 2023 में जहां प्रॉपर्टी पर लोन की ग्रोथ रेट 13 फीसदी थी, वहीं इस साल गिरकर 2 फीसदी रह गई है. कार-बाइक खरीदना भी मुश्किल बैंकों ने होम लोन के साथ बाइक और कार के लिए लोन देने से भी हाथ पीछे खींच लिए हैं. कार लोन की ग्रोथ रेट पिछले साल के 10 फीसदी से गिरकर 2 फीसदी पर आ गई तो बाइक के लिए कर्ज की दर 17 फीसदी से टूटकर 13 फीसदी पर आ गई है. जाहिर है कि बैंकों की ओर से पर्याप्‍त लोन न मिलने के कारण ऑटो सेक्‍टर पर भी बुरा असर पड़ेगा और वाहनों की बिक्री त्‍योहारी सीजन में कम रह सकती है. पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पर ज्‍यादा मार आपको बता दें कि सबसे ज्‍यादा मार पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड बनवाने वालों पर पड़ी है. पर्सनल लोन की ग्रोथ रेट पिछले साल जहां 36 फीसदी थी, वहीं 2024 में यह गिरकर महज 3 फीसदी रह गई है. क्रेडिट कार्ड की बात करें तो यहां भी पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट दिख रही है. कंज्‍यूमर ड्यूरेबल यानी घरेलू सामान के लिए दिए जाने वाले लोन की ग्रोथ रेट भी पिछले साल के 14 फीसदी से गिरकर इस साल महज 4 फीसदी रह गई है. Tags: Business news, Car loan, Home loan EMI, Housing loanFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed