घर में चल रही थी खुदाई मिट्टी हटाते ही दिखे 120 खूंखार जीव उड़े होश

Kushinagar News : कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गागरानी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मिट्टी खुदाई के दौरान कई कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जहरीले कोबरा सांपों को निकलता देख सहमे ग्रामीणों ने स्नैक कैचर को बुलाया. घर में से एक-एककर 120 छोटे-बड़े कोबरा सांप पकड़े गए.

घर में चल रही थी खुदाई मिट्टी हटाते ही दिखे 120 खूंखार जीव उड़े होश
कुशीनगर. कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गागरानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से 120 जहरीले कोबरा सांप निकले. घर में चल रहे मिट्टी की खुदाई के दौरान एक सांप निकला. ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई तो जहरीले सांप कोबरा का जखीरा निकला. घर से छोटे बड़े मिलाकर 120 से अधिक सांप मिले. इसके बाद दहशत में आए परिजनों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया. दरअसल गंगरानी गांव के रहने वाले फुलबदन निषाद के घर में मरम्मत कार्य चल रहा था. इस दौरान मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा था. अचानक मिट्टी से कोबरा के सांप निकलने शुरू हो गए. एक साथ कई सांप निकलता देख लोग दहशत में आ गए. जहरीले कोबरा सांप देख सनसनी फैल गई. सांप मिलने की जब सूचना ग्रामीणों को मिली तो भीड़ इकट्ठा हो गई. सांप के तेवर देखकर गांव के लोग भी सहम गए. इसके बाद सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को बुला लिया गया. घर में निकलने सांपों का स्नैक कैचर ने रेस्क्यू करते हुए लगभग 120 सांप पकड़े. घर परिवार के लोग शुक्र मना रहे है कि सांप ने किसी को डसा नहीं. घर में और सांप होने की आशंका के चलते घर के अंदर अन्य जगहों पर तलाश की जा रही है. स्नैक कैचर का कहना है कि पहले एक सांप दिखा था लेकिन जब फर्श तोड़कर देखा गया तो बड़ी संख्या में कोबरा के बच्चे निकले. इसके बाद सभी को रेस्क्यू किया गया. Tags: Ajab Gajab news, Kushinagar news, Shocking newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed