युवक की जान बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया फौजी वीडियो हुआ वायरल
युवक की जान बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया फौजी वीडियो हुआ वायरल
Ghaziabad Local News: इंदिरापुरम में बहने वाली नगर में एक युवक गिर गया और डूबने लगा. नहर के किनारे जमा भीड़ चिल्ला तो रही थी, लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के गहरी नहर में एक युवक डूब रहा था. युवक का पिता लोगों से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया, बल्कि डूबते युवक की वीडियो बनाने लगे. तभी भीड़ को चीरता हुआ एक आदमी वहां आया और अपनी जान की परवाह किए बिना ही नहर में छलांग लगा दी. कीचड़ और गंदे पानी वाली इस नहर में यह आदमी डूबते हुए युवक को खींचकर किनारे पर ले आया. किनारे पर खड़े लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला. इस तरह एक युवक की जान बच गई.
जान बचाने वाले सेना के पूर्व सैनिक धनवीर सिंह नेगी थे. नेगी भारतीय नेवी के पूर्व मरीन कमांडो रहे हैं. आज भी वो एक कुशल तैराक होने के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को तैराकी की ट्रेनिंग भी देते हैं. धनवीर नेगी ने बताया कि इंदिरापुरम गौर ग्रीन के सामने नहर के किनारे पर काफी लोग जमा थे. और कुछ लोग किसी को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे थे. नेगी ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि एक युवक नगर में डूबने से बचने के लिए हाथ-पैर मार रहा था. यह देखकर वह फौरान ही अपनी कमीज उतारकर नगर में कूद पड़े. और तैरते-तैरते डूबते हुए युवक के पास पहुंच गए. उन्होंने एक हाथ से युवक को पकड़ा और किसी तरह से खुद को भी बचाते हुए किनारे पर आ गए. बचाने के इस पूरे घटनाक्रम में धनवीर सिंह नेगी के एक हाथ में चोट भी लग गई.
जो युवक नहर में डूब रहा था, वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सभी लोग फौजी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed