लंबी वेटिंग के झंझट से छुटकारा! यूपी के इन 13 जिलों में अब ऐसे बनेंगे पासपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने गाजियाबाद सहित आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली, सहारनपुर में रहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. अब यूपी के इन जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए लंबा इंतजार करना नहीं पड़ेगा.
पासपोर्ट बनाना हुआ आसान
भारत के विदेश मंत्रालय के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है. गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र से जुड़े सभी पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन करने वाले लोगों को अब इससे बहुत फायदा होगा. बता दें कि इन पीओपीएसके पर अप्वाइंटमेंट की संख्या कम होने के कारण लंबी वेटिंग रहती है. इसलिए आवेदकों की शिकायत और परेशानी को दूर करने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरुआत की गई है.
ऐसे काम करेगी पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा
ये पासपोर्ट वैन जिलों के अलग-अलग जगहों पर जाएंगे. इससे आम आदमी को गाजियाबाद आने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सीधे वैन के पास जाकर अपना आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं. इससे गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में लंबित फाइलों की संख्या कम होगी. आपको बता दें कि पहले पीओपीएसके पर कम अप्वाइंटमेंट होने के कारण फाइलें ज्यादा दिनों तक लंबित रहती थीं. फॉर्म जमा करने से लेक जांच करने में महीनों लग जाता था. लेकिन, अब विभाग ओपीएसके की फाइलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाएगी.
ऐसे में अब जिलों में मोबाइल वैन पहुंचने की सूचना पहले दी जाएगी. आवेदक मौके पर पहुंचकर अपना आवेदन जमा कराएंगे. इससे उनको अप्वाइंटमेंट डेट जल्दी मिलेगा और वह अपना पासपोर्ट बना पाएंगे.
Tags: Foreign Ministry, Ghaziabad News, UP news