डीएम सर्किल रेट से नहीं देना होगा संपत्ति कर नगर निगम ने वापस लिया फैसला

Ghaziabad News: गौरतलब है कि महापौर सुनीता दयाल ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी. इस बैठक में केवल एक ही एजेंडा था डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर लगाने का निर्णय वापस लेना. कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और पार्षदों ने एकमत से इस फैसले को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया.

डीएम सर्किल रेट से नहीं देना होगा संपत्ति कर नगर निगम ने वापस लिया फैसला
गाजियाबाद.गाजियाबाद नगर निगमने एक अहम निर्णय लेते हुए डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर वसूली के फैसले को निरस्त कर दिया. यह निर्णय नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस फैसले के तहत अब सर्किल रेट से कर नहीं वसूला जाएगा, और जिन लोगों को इस दर से बिल भेजे गए हैं, उन्हें भी राहत मिलेगी यानि बिल जमा नहीं करना होगा. गौरतलब है कि नगर निगम ने सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर लगाकर बिल जारी करना शुरू कर दिया था. जिसका लोग विरोध कर रहे थे. गौरतलब है कि महापौर सुनीता दयाल ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी. इस बैठक में केवल एक ही एजेंडा था डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर लगाने का निर्णय वापस लेना. कार्यकारिणी के सभी सदस्यों और पार्षदों ने एकमत से इस फैसले को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया. महापौर ने बताया कि नए सिरे से कर निर्धारण किया जाएगा और पुराने बिलों को फिर से जारी किया जाएगा. इस कारण हो रहा था विरोध नगर निगम अधिनियम के अनुसार संपत्ति कर की दरें प्रत्येक 2 साल में एक बार ही बढ़ाई जा सकती हैं. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने भी बोर्ड बैठक में बताया था कि पिछले साल ही 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, इसलिए 31 मार्च 2025 तक कोई नई बढ़ोतरी संभव नहीं है. फिर भी सर्किल रेट के आधार पर कर वसूली की जा रही थी, जिसका व्यापक विरोध हुआ. टैक्स की गणना में गड़बड़ी की होगी जांच महापौर सुनीता दयाल ने टैक्स की गणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम अधिकारियों ने बेवजह भारी कर लगा दिया है. खासतौर पर व्यावसायिक संपत्तियों और अस्पतालों पर कर की गणना में कई कमियां पाई गई हैं. महापौर ने आदेश दिया कि सभी फाइलों की जांच विशेषज्ञों द्वारा करवाई जाएगी और धांधली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गलत तरीके से टैक्स वसूली पर होगी कार्रवाई महापौर ने चेतावनी दी कि अगर अधिकारी मनमानी करते हुए टैक्स वसूलने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने का मतलब यह नहीं कि गलत तरीके से लोगों पर कर का बोझ डाला जाए. टैक्स वसूली प्रक्रिया को पारदर्शी और उचित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 16:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed