कुश्ती चैंपियनशिप में पुष्पा यादव ने जीता गोल्ड यूपी पीएसी का बढ़ाया मान
कुश्ती चैंपियनशिप में पुष्पा यादव ने जीता गोल्ड यूपी पीएसी का बढ़ाया मान
Ghaziabad Dangal Girl: यूपी पीएसी की जवान पुष्पा यादव ने अंडर 23 कुश्ती एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. इसके पहले भी पुष्प ने नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
विशाल झा/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की पुष्पा यादव को दंगल गर्ल कहा जाता है. अपने मजबूत हौसलों के साथ मजबूत दांव-पेच भी इस धाकड़ बिटिया की पहचान है. यूपी पुलिस में तैनात इस बिटिया ने न केवल जिले का, बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है. गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित 47वीं बटालियन पीएसी में तैनात पुष्पा यादव ने अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
नेशनल गेम्स में हासिल कर चुकी हैं रजत पदक
जॉर्डन में 22 जून से 30 जून तक आयोजित हुए एशियाई चैंपियनशिप में पुष्पा यादव ने स्वर्ण और बटालियन में तैनात अंकित ने रजत पदक जीता है. पुष्पा ने 59 किलोभार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले भी पुष्पा अपने नाम का लोहा मनवा चुकी हैं. पिछले साल नेशनल गेम्स में रजत पदक और इस साल फरवरी में हुई नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक पुष्पा ने अपने नाम किया था.
रिंग के बहार और अंदर की चुनौती
पुष्पा बताती हैं कि रिंग के बाहर और अंदर दोनों तरफ कई प्रकार की चुनौतियों ने हमेशा उन्हें घेरा. मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली पुष्पा के परिवार में बचपन से ही कुश्ती का माहौल था. इस बीच उन्हें भी पहलवानी करने का मन हुआ और फिर इस धाकड़ बिटिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पुष्पा बताती हैं कि खेल के दौरान कई प्रकार की इंजरी हो जाती है, लेकिन उन सब का ख्याल रखते हुए भी प्रतिदिन टफ ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है.
बटालियन में खिलाड़ियों के अनुकूल माहौल
47वीं बटालियन पीएसी की कमांडेंट आईपीएस सुधा सिंह बताती हैं कि यहां पर खिलाड़ियों के लिए खेल का माहौल डेवलप किया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यहां पर भर्ती हैं और स्पोर्ट्स कोटे से आते हैं. ऐसे में उन सभी की खेल की प्रैक्टिस बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. यहां पर कुश्ती के लिए एडवांस मेट और काफी बड़ा हाल है, जिसमें पुलिसकर्मी कुश्ती सीखते है .
Tags: Ghaziabad News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed