बोधगया में बौद्ध भिक्षु क्यों कर रहे प्रदर्शन किस कानून को बदलने की मांग
Why Buddhist Monks Potesting in Bodh Gaya: बोधगया में लगभग100 बौद्ध भिक्षु महाबोधि मंदिर का नियंत्रण बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं. वे बोधगया मंदिर अधिनियम, 1949 को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के तहत मंदिर का संचालन करने के लिए बनी समिति में बौद्धों के साथ-साथ हिंदुओं को भी शामिल किया जाता है.
