टीपू सुल्तान के खानदान की वह बेटी जिसने हिटलर की सेना को पिला दिया था पानी
नूर इनायत खान सिर्फ एक जासूस नहीं थीं. वह एक सोच थीं, एक जज़्बा थीं, और यह सबक थीं कि ताकत सिर्फ हथियारों में नहीं होती, बल्कि हिम्मत में होती है. टीपू सुल्तान के खानदान की उस बेटी ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो एक अकेली लड़की भी हिटलर जैसी क्रूर ताकत को घुटनों पर ला सकती है.