ये था क्रिकेट की दुनिया का सबसे महंगा तलाक क्रिकेटर को देने पड़े 90 करोड़

क्रिकेट की दुनिया में ये तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक है जबकि ये करीब 20 साल पहले हुआ था. उस समय क्रिकेटर ने इतनी मोटी रकम तलाकशुदा पत्नी को दी थी.

ये था क्रिकेट की दुनिया का सबसे महंगा तलाक क्रिकेटर को देने पड़े 90 करोड़
हाइलाइट्स 20 सालों में कई दिग्गज क्रिकेटरों के तलाक हुए इस क्रिकेटर ने 20 साल पहले तलाक में दी थी बहुत मोटी रकम जब उसका निधन हुआ तब उसके पास 400 करोड़ की संपत्ति थी इन दिनों भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक का मामला सुर्खियों में है. ये चर्चाएं भी चल रही हैं अब तलाक के बाद हर्जाने के तौर पर उन्हें कितनी रकम देनी होगी.  क्रिकेट की दुनिया का सबसे महंगा तलाक करीब 20 साल पहले हुआ था. जिसमें दिग्गज क्रिकेटर को 100 करोड़ रुपए देने पड़े थे. क्रिकेट की दुनिया में पिछले 20 सालों में चर्चित तलाक जिन क्रिकेटरों के थे, उनमें शेन वार्न, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिखर धवन, शोएब मलिक, दिनेश कार्तिक, केविन पीटरसन, ग्रीम स्मिथ, इमरान खान, विनोद कांबली, माइकल क्लार्क और सनत जयसूर्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में आमतौर पर दो ही देशों के खिलाड़ी सबसे धनी माने जाते हैं, वो हैं भारत और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर. आस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटरों के पास इतने लंबे चौड़े घर और संपत्तियां हैं कि कोई भी हैरान रह जाएगा. हालांकि अब भारतीय क्रिकेटर भी उनसे पीछे नहीं हैं. तलाक की मोटी रकम से हैरान रह गई क्रिकेट की दुनिया हम आपको ये भी बता देते हैं क्रिकेटरों के बहुत ज्यादा तलाक नहीं होते. अलबत्ता एक क्रिकेटर ऐसा जरूर हुआ कि जिसके तलाक एलीमोनी की रकम इतनी बड़ी थी कि क्रिकेट की दुनिया हैरान रह गई थी. मैदान पर जितने गजब के बाहर उतने ही अराजक ये मशहूर क्रिकेटर थे आस्ट्रेलिया के शेन वार्न, जो मैदान पर जितने गजब के फिरकी गेंदबाज थे, मैदान के बाहर उनकी जिंदगी उतनी ही अराजकता से भरी हुई थी, उनका तलाक वर्ष 2005 में तब हुआ जबकि उनकी पूर्व पत्नी सिमोन कैलहन ने कई बार की चीटिंग के बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया. दोनों की शादी केवल दस साल ही चल पाई. तब तक शेन वार्न और सिमोन के तीन बच्चे थे. शेन वार्न और उनकी तलाकशुदा बीवी सिमोन कैलेहन. बचपन के प्यार से की थी शादी  सबसे बड़ी ये भी थी सिमोन और वार्न करीब करीब साथ ही बड़े हुए थे. वह उनके बचपन का प्यार थीं. इसके बाद भी वार्न शादीशुदा जिंदगी में उनको लगातार धोखा देते रहे. जब ये शादी टूटी तो सबसे ज्यादा दुखी वार्न के माता-पिता हुए, जिन्होंने इसके लिए अपने बेटे को ही जिम्मेदार माना. इतना देना पड़ा मुआवजा तलाक का मुकदमा करीब 06 महीने चला और शेन वार्न पूर्व पत्नी सिमोन को तलाक के मुआवजे के लिए 10 मिलियन डॉलर (90 करोड़ रुपए) दिए. प्रतीकात्मक तस्वीर (image generated by leonardo ai) तब वह सचिन तेंदुलकर से ज्यादा मालदार थे हालांकि अब के हिसाब से अगर देखें तो ये रकम निश्चित रूप से दोगुनी के आसपास ही बैठती. वार्न तब दुनिया में सबसे धनी क्रिकेटर थे. वह तब भारत के सचिन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा रकम कमाते थे. क्रिकेट के अलावा बाहरी करारों से उन्हें बहुत मोटी रकम मिलती थी. फिलहाल क्रिकेट की दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. लव लाइफ बहुत अजीब क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न की पेशेवर ज़िंदगी एक क्रिकेटर के तौर पर जितनी शानदार थी, लव लाइफ़ उतनी ही अजीबोगरीब थी. वह एक के बाद एक लव स्कैंडल्स में फंसते चले गए. इस बात को शेन वार्न ने बाद में खुद एक डॉक्युमेंट्री में स्वीकार किया था कि उन्होंने सिमोन को एक नहीं कई बार धोखा दिया. तलाक के बाद शेन वार्न ने अभिनेत्री एलिज़ाबेथ हर्ले से सगाई की लेकिन ये भी टूट गई. वार्न को उनके क्रिकेट करियर में सबसे टैलेंटेड स्पिन बॉलर माना जाता था. पैसे और संपत्ति की कोई कमी नहीं थी वैसे तलाक में इतनी रकम देने के बाद भी शेन वार्न की संपत्ति और प्रापर्टी खूब थी. इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया में एक बहुत आलीशान रेस्टोरेंट और बार खोली. जब मार्च 2022 में उनका निधन हुआ तो उनके पास मोटी संपत्ति थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निधन के समय उनके पास 50 मिलियन डालर यानि करीब 400 करोड़ की संपत्ति थी. सबसे महंगा तलाक दूसरे खेल में इनका था वैसे अगर खेल की दुनिया के सबसे मंहगे तलाक की बात करें तो वहां बास्केटबाल स्टार माइकल जार्डन का नाम आएगा. 17 साल की शादी के बाद माइकल ने जब पत्नी और जुआनिता को तलाक दिया तो मुआवजे में 168 मिलियन डॉलर की रकम दी यानि 1500 करोड़ रुपए से भी कहीं ज्यादा. गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स ने जब सात साल की शादी के बाद एलिन नोर्डग्रेन को तलाक दिया तो उन्हें अलगाव के हर्जाने के तौर पर 100 डॉलर यानि 800 करोड़ के आसपास की रकम देनी पड़ी. Tags: Hardik Pandya, Husband Wife Divorce Application, Indian Cricketer, Natasa StankovicFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed