क्यों भारत का सबसे रहस्यमयी इलाका गंधमादन पर्वतमहाभारत से रामायण तक में जिक्र
बद्रीनाथ से मानसरोवर के बीच हिमालय पर्वत क्षेत्र में स्थित है गंधमादन पर्वत, इसे भारत का सबसे रहस्यमयी जगह माना जाता है. सिद्ध योगी और ऋषि यहीं साधना करते हैं. कहते हैं हनुमानजी आज भी जीवित रूप में यहां हैं.
