Explainer: दिल्ली की सुरक्षा और खुफिया जिम्मा किन पर ताकि महफूज़ रहे राजधानी

दिल्ली में लाल किले के सामने जिस तरह जबरदस्त कार बम विस्फोट के जरिए तबाही हुई है, उसके बाद दिल्ली की सुरक्षा और खुफिया जिम्मा संभालने वाली एक नहीं बल्कि कई एजेंसियां सवालों के घेरे में हैं. जाहिर सी बात है कि हर एजेंसी इस खतरे को भांप नहीं पाई. जानते हैं कि दिल्ली का महफूज रखने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा किन एजेंसियों की भी भूमिका रहती है.

Explainer: दिल्ली की सुरक्षा और खुफिया जिम्मा किन पर ताकि महफूज़ रहे राजधानी