कर्नल सोफ‍िया- विंग कमांडर व्‍योमिका कॉम्‍बैट यूनिफार्म में दिखीं समझें मायने

प्रेस कांफ्रेंस में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का कॉम्बैट यूनिफॉर्म में आना कोई संयोग नहीं है, बल्‍क‍ि भारत की बदली हुई सैन्‍य रणनीत‍ि की भाषा है. भारत साफ मैसेज दे रहा है क‍ि अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है.

कर्नल सोफ‍िया- विंग कमांडर व्‍योमिका कॉम्‍बैट यूनिफार्म में दिखीं समझें मायने