IPL24: KKR जीती तो रायडू ने लपेट लिया कोहली को बोले- ऑरेंज कैप नहीं जिताती
IPL24: KKR जीती तो रायडू ने लपेट लिया कोहली को बोले- ऑरेंज कैप नहीं जिताती
अंबाती रायडु ने कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद उसके खिलाड़ियों की खूब तारीफ की. साथ ही कहा कि ऑरेंज कैप आईपीएल नहीं जिताती. रायडू का इशारा विराट कोहली की ओर था, जिनकी टीम आरसीबी एक भी बार आईपीएल नहीं जीत सकी है.
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद बात हो रही थी उसके बेहतरीन प्रदर्शन की, लेकिन अंबाती रायडु ने उसमें भी आरसीबी को लपेट दिया. उन्होंने साफ कहा कि ऑरेंज कैप आईपीएल नहीं जिताती. यह पहली बार नहीं है कि अंबाती रायडू ने विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी पर निशाना साधा है. उन्होंने दो दिन पहले ही आरसीबी की हार के बाद मैनेजमेंट पर निजी उपलब्धियों को टीम हित पर प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था. आरसीबी के फैंस ने इसके बाद रायडू को ट्रोल किया था.
टीवी चैनल स्टार स्पोर्टस पर कॉमेंट्री कर रहे अंबाती रायुडू ने कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत को टीम से जोड़ा. उन्होंने कहा कि सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों ने केकेआर के बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम चैंपियन बनी. ऑरेंज कैप जीत नहीं दिलाती. इसकी बजाय जब एक से अधिक खिलाड़ी 300-300 रन या 400-400 रन बनाते हैं, तब टीम चैंपियन बनती है.
बता दें कि आईपीएल 2024 में एक बार फिर विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीती है. यह दूसरा मौका है जब उन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता है. वे दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बैटर हैं. आरसीबी का अन्य कोई बैटर 500 रन भी नहीं बना पाया. आरसीबी के बैटर चार सीजन में ऑरेंज कैप जीत चुके हैं लेकिन टीम के पास एक भी ट्रॉफी नहीं है.
अंबाती रायडू छह बार आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने तीन बार मुंबई और तीन बार चेन्नई के लिए खिताब जीता. रायुडू के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा ने ही 6 बार आईपीएल खिताब जीता है. उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले लिया था.
अंबाती रायडू का इंटरनेशनल करियर छह साल का रहा. उन्होंने 2013 से 2019 के बीच 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. साल 2018 में रायडू ने नंबर-4 पर बेहतरीन बैटिंग कर टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की कर ली थी. लेकिन 2019 के वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
टीम से बाहर किए जाने से नाराज रायडू ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ही कर दिया. उन्होंने तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर तल्ख टिप्पणियां भी कीं. साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. यही कारण है कि जब वे कोहली की आलोचना करते हैं तो क्रिकेटफैंस उसे 2019 के वर्ल्ड कप से जोड़ देते हैं.
Tags: Ambati rayudu, IPL 2024, Virat KohliFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed