75 साल के हो गए चीन-भारत के संबंध नेहरू की वजह से हुई थी रिश्तों की शुरुआत
75 साल के हो गए चीन-भारत के संबंध नेहरू की वजह से हुई थी रिश्तों की शुरुआत
75 Years of India China Relations: भारत-चीन संबंधों की नींव 1950 में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने रखी. 1962 के युद्ध से तनाव बढ़ा. 2020 में गलवान घाटी झड़प के बाद हालात और बिगड़े. हाल ही में छह-सूत्री सहमति से सुधार की कोशिशें जारी हैं.