Nainital: पर्यटकों की पसंद बना नैनीताल का चिड़ियाघर जून में पहुंचे 43000 से ज्यादा सैलानी
Nainital: पर्यटकों की पसंद बना नैनीताल का चिड़ियाघर जून में पहुंचे 43000 से ज्यादा सैलानी
GB Pant High Altitude Zoo:नैनीताल के गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर का दीदार करने के लिए टूरिस्ट काफी संख्या में पहुंच रहे है. पिछले यानी जून महीने में 43,600 पर्यटकों ने दस्तक दी थी.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में इस बार गर्मियों का टूरिस्ट सीजन काफी अच्छा रहा. कोरोना काल के बाद से यह पहली बार था कि इतनी तादाद में पर्यटक सरोवर नगरी का दीदार करने पहुंचे. सैलानियों की संख्या से जहां स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए. वहीं, नैनीताल के टूरिस्ट स्पॉट्स की बात करें तो जून महीने में 43,000 से ज्यादा पर्यटकों ने नैनीताल के मशहूर गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर (Nainital Zoo) का दीदार किया.
चिड़ियाघर में मौजूद बाघ और तेंदुआ पर्यटकों की पहली पसंद बने रहे. इन्हें देखने के लिए पर्यटक इनके बाड़ों के बाहर ही इंतजार करते दिखे. जू रेंजर अजय रावत ने बताया कि जून के महीने में 43,600 पर्यटक चिड़ियाघर में आए. हर हफ्ते बाकी दिनों के मुकाबले रविवार के दिन पर्यटक ज्यादा संख्या में दिखे. पिछले महीने में एक दिन में 2440 पर्यटक आए, जो जून महीने में सबसे ज्यादा संख्या है.
उन्होंने आगे कहा कि जहां कोरोना काल में नैनीताल में पर्यटन पूरी तरह से बंद था, उस हिसाब से इस बार का सीजन काफी अच्छा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि साल पूरा होने तक करीब दो लाख तक पर्यटक चिड़ियाघर की सैर करेंगे.
गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर में मौजूद हैं ये वन्यजीव
बता दें कि नैनीताल स्थित हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर में बाघ, तेंदुए, भालू, घुरड़, रेड पांडा समेत वन्य जीवों की 207 प्रजातियां मौजूद हैं. हालांकि पर्यटक ज्यादातर बाघ, तेंदुए और भालू को देखने के लिए ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं. साथ ही रेड पांडा और सफेद मोर भी आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा चिड़ियाघर में अब मारखोर और हिमालयन थार को लाने पर भी विचार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 18:37 IST