महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से मिलेगी मुक्ति! नई दिल्ली में आज लॉन्च होगी पहली स्वदेशी वैक्सीन

Cervical Cancer Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोटेक्नोलॉजी विभाग आज 9.30 बजे ये स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च करेंगे. इस टीके की मदद से सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाव आसान होगा. WHO की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले प्रति वर्ष आते हैं. इसमें लगभग 67,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. 

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से मिलेगी मुक्ति! नई दिल्ली में आज लॉन्च होगी पहली स्वदेशी वैक्सीन
हाइलाइट्सदेश को आज मिलेगा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर का स्वदेशी टीका SII और बायोटेक्नोलॉजी विभाग सुबह 9.30 बजे लॉन्च करेंगे स्वदेशी वैक्सीन 15 से 44 वर्ष की महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों की दूसरी बड़ी वजह है सर्वाइकल कैंसर नई दिल्ली: महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर का स्वदेशी टीका आज देश को मिलेगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और बायोटेक्नोलॉजी विभाग आज सुबह 9.30 बजे ये स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च करेंगे. इस टीके की मदद से सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाव आसान होगा. DCGI ने 12 जुलाई को इस वैक्सीन का मार्केट अथॉराइजेशन दिया था. यह पहली क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) है. इस स्वदेशी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे. इस अवसर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी एक्सपर्ट्स इस वैक्सीन के बारे में जानकारी देंगे और अपने विचार साझा करेंगे. WHO की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले प्रति वर्ष आते हैं. इसमें लगभग 67,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. सर्वाइकल कैंसर के मामलों में दुनिया में भारत का पांचवां स्थान है. सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है. आंकड़ों के अनुसार 15 से 44 वर्ष की महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों की दूसरी बड़ी वजह है सर्वाइकल कैंसर. क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो सर्विक्स में शुरू होता है. दरअसल महिलाऔ के गर्भाशय के निचले हिस्से में यूट्रस और वजाइना से जुड़ने वाली सिलेंडर नुमा नाली को सर्विक्स कहा जाता है. ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय की बाहरी सतह पर जो सेल्स होते हैं वहां से शुरू होते हैं. असामान्य खून का बहाव, पेल्विस में दर्द और पेशाब करने के दौरान दर्द होना आदि इसके लक्षण हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cervical cancer, VaccineFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 08:55 IST