उफनती नदी में हाईटेंशन तार की चपेट आई नाव पतवार सटने से हुआ हादसा

Samastipur Boat Tragedy: ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मछुआरे देर शाम एक नाव पर सवार होकर गंगा की सहायक वाया नदी में मछली पकड़ने के लिए निकले थे. बीच नदी से गुजर रहे 11 हजार मेगावाट क्षमता वाले तार की चपेट में पतवार आ गया. इससे पूरे नाव में करंट दौड़ गया.

उफनती नदी में हाईटेंशन तार की चपेट आई नाव पतवार सटने से हुआ हादसा
समस्‍तीपुर. बिहार के समस्‍तीपुर जिले में एक बड़ी घटना हुई है. उफनती नदी में एक नाव हाईटेंशन तार की चपेट में गया. नाव में करंट दौड़ने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य अभी भी लापता है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग इकट्ठा हो गए. नदी के रौद्र रूप को देखते हुए कोई भी लापता शख्‍स को तलाश करने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति नगर थाना इलाके में यह नाव हादसा हुआ है. गंगा नदी की सहायक वाया नदी में मछली पकड़ने के दौरान यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि अंधेरा होने की वजह से नाव हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. इससे नाव पर सवार 2 मछुआरे झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गई, दूसरा मछुआरा लापता बताया जा रहा है. गंगा की सहायक नदी में हादसा मामला विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर घाट की है, जहां इन दिनों गंगा और उसकी सहायक वाया नदी उफान पर हैं. बुधवार देर शाम नदी में मछली पकड़ रहे दो मछुआरे की नाव हाईटेंशन तार के चपेट में आ गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मछुआरा लापता है. मृतक की पहचान गोपालपुर गंज निवासी जग्गो सहनी के पुत्र राजो सहनी के रूप में की गई है. लापता मछुआरा बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव निवासी नंदलाल सहनी बताया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. तार में फंसा मिला शव ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मछुआरे देर शाम एक नाव पर सवार होकर गंगा की सहायक वाया नदी में मछली पकड़ने के लिए निकले थे. बीच नदी से गुजर रहे 11 हजार मेगावाट क्षमता वाले तार की चपेट में पतवार आ गया. इससे पूरे नाव में करंट दौड़ गया. राजो सहनी का शव नाव सहित बिजली के तार से फंसा हुआ पाया गया. दूसरे मछुआरे का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों की मदद से लापता मछुआरे की तलाश जारी है. घटना की सूचना पर लोगों का हुजूम मड़वा गोपालपुर घाट पर उमड़ पड़ा. सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 08:56 IST