फिरोजाबाद में पानी की किल्लत को दूर करके लिए प्लान तैयार खर्च होंगे इतने करोड़
फिरोजाबाद में पानी की किल्लत को दूर करके लिए प्लान तैयार खर्च होंगे इतने करोड़
फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा शहरवासियों के लिए स्काडा योजना तैयार किया है. शहर में मॉनिंटरिंग और कंट्रॉल सिस्टम फॉर ट्यूबेल्स स्थापित किया जाएगा. लोगों का समस्याओं को दूर करने के लिए एकीकृत कंट्रोल सिस्टम संचालित होगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा 16 करोड़ 91 लाख 72 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. विभाग ने एक टोलफ्री नंबर जारी किया है.
फिरोजाबाद. पानी की किल्लत को दूर करने और उसकी बर्बादी को रोकने के लिए फिरोजाबाद नगर निगम लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. शहर के सभी वार्डों से पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक योजना तैयार की गई है. इसके जरिए जलापूर्ति व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी.
इस योजना के शुरु होते ही शहर में होने वाली पानी की बर्बादी भी थमेगी. नगर निगम ने शहरवासियों के लिए करोंड़ो रुपए से स्काडा योजना तैयार किया है. शहर में मॉनिंटरिंग और कंट्रॉल सिस्टम फॉर ट्यूबेल्स स्थापित किया जाएगा. हर ट्यूबेल का डाटा ऑनलाइन अधिकारियों के मोबाइल पर पहुंचेगा.
जलकल विभाग में तैयार होगा एकीकृत कमांड सिस्टम
फिरोजाबाद राज्य स्मार्ट सिटी योजना के मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्काडा योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में मॉनाटरिंग एवं कंट्रोल सिस्टम फॉर ट्यूबेल्स की स्थापना की तैयारी की जा रही है. इस सिस्टम के जरिए शहर के सभी नलकूपों के लिए एकीकृत सिस्टम संचालित होंगे. वहीं एकीकृत कंट्रोल रुम स्थापना के बाद पानी की व्यवस्था में कई बदलाव होंगे. इसके जरिए शहर के 70 वार्डों में चलने वाले नलकूपों की अवधि के बारे में जानकारी रहेगी औऱ किसी भी ट्यूबेल पर तकनीकि खराबी होने पर तुरंत ठीक कराई जा सकेगी. वहीं इस कंट्रोलर से एक मशीन एक कंट्रोलर की पद्धति पर संचालन किया जाएगा. शहर की सभी मशीनों पर अलग-अलग नजर रखी जाएगी.अधिकारी ने बताया कि इससे पानी की किल्लत को दूर किया जा सकेगा और पानी की बर्बादी पर भी रोक लगेगी.
निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर
फिरोजाबाद के जलकल विभाग द्वारा लोगों का समस्याओं को दूर करने के लिए एकीकृत कंट्रोल सिस्टम संचालित होगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा 16 करोड़ 91 लाख 72 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. साथ ही जलकल विभाग ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए एक टोलफ्री नंबर-7088118002 भी जारी किया है. इसके जरिए कभी भी लोग पानी की समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं इस सिस्टम के स्थापित होने के बाद नगर निगम से ऑपरेटरों के मानदेय के भुगतान का बोझ भी कम हो जाएगा.
Tags: Firozabad News, Local18, UP news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 12:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed