फिरोजाबाद जिला अस्पताल में बनाया गया हीट वेव निवारण वार्ड

फिरोजाबाद के सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा की मई के महीने में भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. जिला अस्पताल में गर्मी से बीमार हो रहे लोग आ रहे हैं. हमने हीट वेव के चलते बीमार हो रहे लोगों के लिए एक वार्ड बनाया है. जहां 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और वार्ड में दो-दो एसी लगाए गए हैं. जिससे वार्ड में मरीजों को गर्मी से राहत मिल रही है.

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में बनाया गया हीट वेव निवारण वार्ड
धीर राजपूत/फिरोजाबादः मई के महीने में आसमान से आग बरस रही है. गर्मी के प्रचंड रूप से लोगों का हाल बेहाल है. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. फिरोजाबाद में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दोपहर का आलम यह रहता है कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. वही भयंकर लू के चलते लोग बीमार हो रहे हैं और इलाज के लिए अस्पताल की तरफ दौड़ रहे हैं. वही हीट वेव के चलते सरकारी अस्पताल में वार्ड बनाए गए हैं. जहां लोगों का इलाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं गर्मी के कारण बिजली की भी कटौती हो रही है. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए निगम द्वारा टैंकर की भी सुविधा शुरू की गई है. फिरोजाबाद के सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा की मई के महीने में भयंकर गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. जिला अस्पताल में गर्मी से बीमार हो रहे लोग आ रहे हैं. हमने हीट वेव के चलते बीमार हो रहे लोगों के लिए एक वार्ड बनाया है. जहां 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और वार्ड में दो-दो एसी लगाए गए हैं. जिससे वार्ड में मरीजों को गर्मी से राहत मिल रही है. इसके अलावा अन्य वार्डों में कूलर लगाए गए हैं और सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया है की गर्मी से बीमार लोगों को अच्छा इलाज दिया जाए. मरीजों के लिए वार्ड में ग्लूकोज,समेत हीट वेव से बचने के लिए सभी दवाएं भी उपलब्ध हैं. अभी फिरोजाबाद में लोगों में गर्मी के कारण चक्कर, उल्टी, दस्त आदि की परेशानी देखने को मिल रही है. लेकिन अगर किसी को हीट वेव के चलते कोई भी परेशानी हो तो वह तुरंत जिला अस्पताल आए और अपना इलाज कराए. घर से निकलते समय रखें इन बातों का ध्यान सीएमएस ने बताया कि हीट वेव के चलते कई तरह की बीमारियां लोगों को हो सकती हैं. फिरोजाबाद में तापमान लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोग घरों से निकलते समय धूप से बचाव करें. ढीले कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलें और उल्टी, दस्त या गर्मी की वजह से अन्य बीमारी होने पर जिला अस्पताल आएं और डॉक्टर से तुरंत दवा लें. वही, उन्होंने कहा की बहुत ही जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. लोग घर से बाहर निकलते समय छाता का इस्तेमाल करें. वैसे इसके साथ ही जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. वही अस्पताल में गर्मी की वजह से भर्ती एक महिला के पति अनमोल कुमार ने बताया कि हीट वेव वार्ड में दो दो एसी लगे हैं और सभी दवाइयां सही समय पर मिल रही हैं. जिससे उनकी पत्नी को काफी आराम है. Tags: Firozabad News, Heat Wave, Local18FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed