इस मार्केट में मिल रहे हैं फोटो वाले कंगन पूरे लुक में लगा देते हैं चार-चांद
इस मार्केट में मिल रहे हैं फोटो वाले कंगन पूरे लुक में लगा देते हैं चार-चांद
Firozabad Bangles Market: यूपी के फिरोजाबाद में मिलने वाली चूडियां बहुत खास होती हैं. यहां आपको फोटो वाली चूडियां भी मिल जाएंगी, जो हाथों पर बहुत सुंदर दिखती हैं.
फिरोजाबाद/धीर राजपूत: फिरोजाबाद में तैयार होने वाली चूडियां और कंगन देश की हर महिला की कलाईयों पर खनकती है. लेकिन इनमें कुछ ऐसी चूडियां भी हैं, जो नवविवाहित जोड़े खूब खरीदकर पहनना पसंद करते हैं. फिरोजाबाद में शादियों के सीजन में फोटो वाले कंगनों की खूब डिमांड होती है.पति अपनी नई नवेली दुल्हन को शादी के जोड़े के साथ कंगनों पर फोटो लगवाकर गिफ्ट देते हैं. इन फोटो वाले कंगनों को ऑर्डर पर तैयार कराया जाता है और बहुत ही कम दामों में दुकानों पर ये कंगन मिलते हैं.
बहुत खास हैं फोटो वाले कंगन
फिरोजाबाद के घंटाघर के पास स्थित गली बोहरान मार्केट खास तरह के कंगनों के लिए फेमस है. इस गली में कंगनों की दुकान पर काम करने वाले मोहित बंसल ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा कि फिरोजाबाद में शादियों का सीजन शुरु होते ही फोटो वाले कंगनों को ट्रेंड शुरू हो जाता है. घर में नई नवेली दुल्हन आने के बाद उसके पतिदेव जोड़े वाली फोटो लगवाकर कंगनों को गिफ्ट करते हैं.वहीं, पत्नी भी उन कंगनों को देखकर काफी खुश होती हैं. दुकानदार ने कहा कि इन कंगनों को ऑर्डर पर तैयार किया जाता है, जो नए शादीशुदा जोड़े अधिक खरीदते हैं. इसे बनाने के लिए कारीगर केमिकल से चूड़ियों को जोड़कर कंगन तैयार करते हैं और उस पर तरह तरह की डिजाइन के साथ अलग-अलग रंग में इन फोटो वाले कंगनो को तैयार करते हैं.
300 रुपये से होते हैं शुरू
दुकानदार ने बताया कि इन कंगनों को तैयार करने में काफी मेहनत लगती है. इसे बड़ी सावधानी के साथ तैयार किया जाता है. शादीशुदा जोड़े अपनी फोटो देकर जाते हैं और कलाई का नाप बताते हैं. उसके बाद फोटो को कंगन के हिसाब से तैयार कराया जाता है. कंगन पर डिजाइन होने के बाद उस पर फोटो चिपकाई जाती है. फोटो को लेमिनेशन के बाद चिपकाते हैं, जिससे वह खराब नहीं होते. इसके साथ ही इन कंगनों को अलग-अलग डिजाइन और रंग के साथ तैयार किया जाता है. इन कंगनों को ऑर्डर पर भी लोग मंगा सकते हैं, जिन्हें कोरियर के जरिए भेजा जाएगा. इसके लिए लोगों को 9837500274 पर संपर्क करना होगा. इनकी कीमत 300 रूपए से लेकर 1200 रूपए तक है.
Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed