नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग IGDTUW से एमटेक दो बार ऐसे क्रैक किया UPPSC
नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग IGDTUW से एमटेक दो बार ऐसे क्रैक किया UPPSC
UPPSC Story: PCS Officer बनने के लिए युवाओं को किसी भी राज्य के द्वारा आयोजित सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं, जो इस परीक्षा को दो बार पास करने के साथ 5 अन्य सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसी ही कहानी एक PCS Officer की है.
UPPSC Success Story: हर युवाओं का सपना होता है कि वह IAS, IPS और PCS Officer बनें. लेकिन बहुत ही कम लोग इस नौकरी (Sarkari Naukri) को पाकर अपने सपने को सच कर पाते हैं. ऐसी ही कहानी एक महिला ऑफिसर की है, जो प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. ऑफिसर बनने के बाद कई सिविल सेवक काम के दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए रील बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हाल ही में एक पीसीएस अधिकारी की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हम जिस PCS Officer की बात कर रहे हैं, उनका नाम स्वाति गुप्ता है.
स्वाति गुप्ता 2017 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही UPPSC की परीक्षा पास कर ली थी. पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर उनकी भूमिका में पंचायत के बजट, खर्च और उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की निगरानी करना शामिल है. स्वाति गुप्ता के पिता चित्रा कुमार एक शिक्षक हैं, जिन्होंने न केवल उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने में मदद की, बल्कि उन्हें अधिकारी बनने के लिए प्रेरित भी किया. उनके दो भाई हैं और उनमें से एक डॉक्टर है. उनकी मां गृहिणी हैं.
नवोदय विद्यालय से की पढ़ाई
PCS ऑफिसर स्वाति गुप्ता ने स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की हैं. वह कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की हैं. इसके बाद लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की हैं. बाद में उन्होंने इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी विषय में एमटेक की डिग्री हासिल की हैं. उन्हें पीसीएस/यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत दिक्कत हुई, क्योंकि इसमें ह्यूमैनिटीज का सिलेबस बहुत बड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने परीक्षा को समझने और उसकी तैयारी के लिए दिल्ली से कोचिंग ली.
दो बार पास की UPPSC की परीक्षा
वर्ष 2017 बैच के पीसीएस ऑफिसर स्वाति गुप्ता ने एक बार यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास की थी, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 और 2018 में दो बार उत्तर प्रदेश पीसीएस पास किया है. उन्होंने पीजीटी कंप्यूटर साइंस परीक्षा, आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रशासनिक सेवा परीक्षा, मंडी इंस्पेक्टर परीक्षा और पीसीएस फॉरेस्ट ऑफिसर परीक्षा भी पास की हैं.
स्वाति गुप्ता ने लड़कियों से अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और माता-पिता को विश्वास में लेने को बताया है. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी उनकी आदर्श हैं.
ये भी पढ़ें…
मेडिकल कॉलेजों के MBBS सीट के इस कोटे में हुआ बदलाव, अब ऐसे होगा एडमिशन, पढ़ें यहां डिटेल
नीट पीजी का रिजल्ट natboard.edu.in पर जल्द, जानें कब होगा जारी
Tags: Jawahar Navodaya Vidyalaya, UPPSCFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed