फरीदाबाद में कौन चला रहा विस्फोट फैक्ट्री बारूद वाले डॉक्टर्स की 10 बातें

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में रेड डालकर बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद किया. सन्‍डे को 360 किलो विस्‍फोटक मिला था. एक दिन बाद यानी आज मन्‍डे को फिर 2900 किलो विस्‍फोटक मिलने से सनसनी मच गई. दो डॉक्‍टर्स को अरेस्‍ट किया गया है. एके-47 जैसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. दिल्‍ली से लेकर कश्‍मीर और हरियाणा से गुजरात तक छापेमारी जारी है.

फरीदाबाद में कौन चला रहा विस्फोट फैक्ट्री बारूद वाले डॉक्टर्स की 10 बातें