पिंक कोट और ऐसी अदा ट्रेन में चढ़ी लड़की कहा- सब लोग टिकट दिखाइए फिर

Fake TC Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती को ट्रेन में टिकट चेक करने आते देखा जा सकता है. वह सभी से टिकट चेकर होने की बात कहकर टिकट दिखाने का आग्रह करती नजर आ रही हैं. लेकिन, उसे देखते ही कई लोगों को एहसास हो गया कि ये फर्जी टीसी है.

पिंक कोट और ऐसी अदा ट्रेन में चढ़ी लड़की कहा- सब लोग टिकट दिखाइए फिर
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. उनमें से कुछ वीडियो अद्भुत होते हैं, जो हमें हमेशा याद रहते हैं. इस डिजिटल युग में किसी भी चीज़ को वायरल होने में देर नहीं लगती. यह नियम तो सभी जानते हैं कि ट्रेन से यात्रा करते समय टिकट लेकर ही यात्रा करें. बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना लगता है और इस जुर्माने से बचने के लिए लोग तरह-तरह के वेश धारण करते नजर आते हैं. ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर टीसी मिलने का डर हर किसी को रहता है. लेकिन, अगर ये टीसी नकली है… फिलहाल एक जगह पर ऐसी ही घटना घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानें क्या है असल मामला… View this post on Instagram A post shared by Daily 24 hours | खबरों का नया अड्डा (@daily_24hour)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती को ट्रेन में टिकट चेक करने आते देखा जा सकता है. वह सभी से टिकट चेकर होने की बात कहकर टिकट दिखाने का आग्रह करती नजर आ रही हैं. लेकिन, उसे देखते ही कई लोगों को एहसास हो गया कि ये फर्जी टीसी है. एक आदमी ने उससे आवाज ऊंची करने के लिए कहा, “आपका आईडी नंबर क्या है?” उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और बातों को टालती रही.

आईडी कार्ड नहीं देने पर ट्रेन में एक आदमी ने उससे पूछा, “तुम्हारा जॉब नंबर क्या है?” उसने कहा, “मैं नहीं कह सकती. अभी चेकिंग चल रही है. अगर आपके पास टिकट नहीं है तो कोई बात नहीं.” टीसी को यह कहते सुनने के बाद कि कोई टिकट नहीं है और कोई समस्या नहीं है, एक ने पूछा, “क्या आप टीसी हैं?” तो उसने तपाक से जवाब दिया, ”मैम ने मुझे भेजा है. आप अगले स्टेशन पर उतर जाएं,” वह एक से कहती है, जब उसे पता चलता है कि हर कोई उससे सवाल पूछ रहा है, उसे स्कूली शिक्षा दे रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @daily_24hour द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन दिया गया है ‘ट्रेन में फर्जी टिकट चेकर’. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news