पिंक कोट और ऐसी अदा ट्रेन में चढ़ी लड़की कहा- सब लोग टिकट दिखाइए फिर
Fake TC Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती को ट्रेन में टिकट चेक करने आते देखा जा सकता है. वह सभी से टिकट चेकर होने की बात कहकर टिकट दिखाने का आग्रह करती नजर आ रही हैं. लेकिन, उसे देखते ही कई लोगों को एहसास हो गया कि ये फर्जी टीसी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती को ट्रेन में टिकट चेक करने आते देखा जा सकता है. वह सभी से टिकट चेकर होने की बात कहकर टिकट दिखाने का आग्रह करती नजर आ रही हैं. लेकिन, उसे देखते ही कई लोगों को एहसास हो गया कि ये फर्जी टीसी है. एक आदमी ने उससे आवाज ऊंची करने के लिए कहा, “आपका आईडी नंबर क्या है?” उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और बातों को टालती रही.
आईडी कार्ड नहीं देने पर ट्रेन में एक आदमी ने उससे पूछा, “तुम्हारा जॉब नंबर क्या है?” उसने कहा, “मैं नहीं कह सकती. अभी चेकिंग चल रही है. अगर आपके पास टिकट नहीं है तो कोई बात नहीं.” टीसी को यह कहते सुनने के बाद कि कोई टिकट नहीं है और कोई समस्या नहीं है, एक ने पूछा, “क्या आप टीसी हैं?” तो उसने तपाक से जवाब दिया, ”मैम ने मुझे भेजा है. आप अगले स्टेशन पर उतर जाएं,” वह एक से कहती है, जब उसे पता चलता है कि हर कोई उससे सवाल पूछ रहा है, उसे स्कूली शिक्षा दे रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @daily_24hour द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन दिया गया है ‘ट्रेन में फर्जी टिकट चेकर’. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Tags: Ajab Gajab, Viral news