वर्दी में थे DSP पुलिस ने पूछा- कहां है पोस्टिंग जवाब से महकमे में हड़कंप
Telangana Latest News: तेलंगाना के सूर्यापेट में नकली डीएसपी बथुला श्रीनिवास राव को गिरफ्तार किया गया. उसने महिला से 36 लाख की ठगी की थी. पुलिस ने 18 लाख रुपये, कार और वर्दी जब्त की. यह शुख्स एक होटल के बाहर खड़ा था, तब उसकी गिरफ्तारी हुई.
