BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की फर्जी चिट्ठी वायरल भदोही के कैंडिडेट को लिखा पत्र

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की फर्जी चिट्ठी वायरल भदोही के कैंडिडेट को लिखा पत्र
News Checker Fact Check: सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही से लोकसभा प्रत्याशी विनोद बिंद को लिखा है. इस पत्र में जेपी नड्डा ने भदोही में भाजपा के पिछड़ने को लेकर चिंता जताई है. हालांकि फैक्ट चेक में पाया कि वायरल लेटर फर्जी है. भाजपा के प्रवक्ता संजय मयूख ने भी इसका खंडन किया है. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के लेटरहेड पर लिखे गए पत्र में लिखा हुआ है, “आदरणीय विनोद बिंद जी. भाजपा के पूरे परिवार की तरफ से आपको आगामी चुनाव के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं. आदरणीय श्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे अबकी बार 400 पार नारे को धरातल पर उतारने हेतु आप निरंतर जमीन पर काम कर रहे हैं. भाजापा का 400 सीटों का संकल्प पूरा हो उसके लिए भदोही लोकसभा सीट का हमारे नारे से परस्पर कंधे से कंधा मिलाकर चलना अत्यंत जरूरी है और अनिवार्य भी, उसी संदर्भ में यह पत्र मैं आपको लिख रहा हूं”. पत्र में पार्टी अध्यक्ष आगे लिखते हैं कि “विगत 15 दिन से पार्टी आपकी भदोही लोकसभा में पिछड़ती जा रही है, यह अत्यंत चिंता का विषय है और जरूरी है कि हम तत्काल प्रभाव से इसपे आपस में बैठ कर चर्चा करें और समीक्षा करके आने वाले गत 15 दिन का कायाकल्प तैयार करें. भदोही की राजनीतिक इस्तिथि को सुधारने हेतु तथा अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के उद्देश्य से हमने तत्काल प्रभाव से आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सभा भदोही में आगामी 16 मई को आयोजित करा दी गयी है. मैं इसी संदर्भ में आपको यह पत्र लिख रहा हूं, और आपसे निवेदन है कि जल्दी से जल्दी आप हमारे दिल्ली कार्यालय पर आयें. मैं पूरे विश्वास के साथ आपको इस बात से अवगत कराना चाहता हूं कि हमारी परस्तिथि अभी भी मज़बूत है और समीक्षा के उपरांत तय हुआ कार्यक्रम यदि आप सुचारू ढंग से धरातल पर उतार देंगे तो भदोही भी हमारे 400 परिवार का हिस्सा बनेगी”. फैक्ट चेक न्यूज चैकर (News Checker) की फैक्ट चेक टीम ने जब इस पत्र को पढ़ा तो इसमें व्याकरण संबंधि काफी अशुद्धियां देखने को मिलीं, जो आमतौर पर इस तरह के पत्र में नहीं होती हैं. इसके बाद टीम ने वायरल चिट्ठी में किए जा रहे दावे से जुड़ी खबरों को खंगाला. खोजबीन के दौरान ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष के पत्र का कहीं कोई जिक्र हो. हालांकि, 16 मई को भदोही में आयोजित की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से जुड़ी कई खबरें मिलीं. 12 मई 2024 को अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 16 मई को भदोही में होने वाली पीएम मोदी की रैली की पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कई स्तर पर किए गए फैक्ट चेक के दौरान ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें यह ज़िक्र किया गया हो कि भदोही में हुई पीएम मोदी की रैली असल में कब तय की गई थी. इसके बाद न्यूज चैकर की टीम ने वायरल पत्र का मिलान जेपी नड्डा की तरफ से जारी किए गए असल लेटर से किया. इस दौरान नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक ऐसा ही लेटर मिला, जो भाजपा अध्यक्ष ने लोजपा (रामविलास गुट) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लिखा था. जब इन दोनों पत्रों का मिलान किया तो कुछ अंतर देखने को मिले. जैसे- वायरल पत्र में इसे जारी करने की कोई तारीख और उसे प्राप्त करने वाले के स्थान का कोई जिक्र नहीं किया गया था, जबकि असल लेटर में ये दोनों चीजें मौजूद थीं. टीम ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया कन्वेनर संजय मयूख से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि वायरल लेटर फर्जी है, ऐसा कोई पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय से जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से भी संपर्क किया, जिनका नाम वायरल लेटर में मौजूद है और जिन्हें कथित तौर पर इस लेटर की प्रतिलिपि भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि “हमें ऐसा कोई लेटर नहीं मिला है और हमारे यहां इस तरह की परंपरा नहीं है कि किसी को मीटिंग में बुलाने के लिए पत्र लिखा जाए. इसलिए यह लेटर फर्जी ही होगा”. न्यूज चैकर की जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वायरल पत्र फर्जी है. (This story was originally published by newschecker.in. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff) Tags: BJP chief JP Nadda, Fake news, Latest viral video, Loksabha Elections, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 18:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed