बहरामपुर से सांसद बने युसूफ पठान कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया
बहरामपुर से सांसद बने युसूफ पठान कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराया
लोकसभा चुनाव में यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस पार्टी से पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से सांसद बन गए हैं. यूसुफ पठान का बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला था. अधीर रंजन चौधरी को यहां हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने अब राजनीति में एंट्री कर ली है. लोकसभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी से पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद बन गए हैं. यूसुफ पठानका बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला था. अधीर रंजन चौधरी को यहां हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, यूसुफ पठान पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो सांसद बने हैं. इससे पहले गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद और चेतन चौहान भी सांसद बन चुके हैं. यूसुफ पठान ने अपना डेब्यू टी20 मैच से किया था. उनक डेब्यू शानदार था. दरअसल, साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चोटिल हो गए थे. उनकी जगह एमएस धोनी ने यूसुफ पठान को मौका दिया. धोनी ने यूसुफ पठान को ओपनिंग उतार दिया. हालंकि, यूसुफ अपने डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके वह 8 गेंदों में मात्र 15 रन ही बना सके. यूसुफ पठान साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने 2011 विश्व कप में जीतने के बाद भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाया था. यशस्वी जायसवाल के साथ नहीं, विश्व कप में इस खिलाड़ी के साथ ओपन करें रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर ने दी राय आईपीएल में जड़ा था सबसे तेज शतक
यूसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर्स में से एक माना जाता है. आईपीएल के पहले ही सीजन में यूसुफ पठान ने सिर्फ 37 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ दिया था. 4 सीजन तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका था. लेकिन उसके बाद 2013 में क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में शतक ठोक कर यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यूसुफ पठान ने अपने वनडे करियर में 41 वनडे पारियों में कुल 810 रन बनाए. इन 41 पारियों में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 18 टी20 पारियों में कुल 236 रन भी बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.58 रहा. गेंदबाजी करते हुए यूसुफ ने वनडे मैचों में 33 और टी20 मैचों में 13 विकेट भी अपने नाम किये.
Tags: 2024 Loksabha Election, Yusuf pathanFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed